दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 175 वाहनों के काटे चालान

यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करने वाले 175 वाहनों के चालान काटे गए. करीब पांच लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने कड़े कदम उठाने प्रारंभ कर दिए हैं. यमुना एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाईवे की तेज रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यह मौजूदा प्रयास 'यातायात माह' के संदर्भ में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करने वाले 175 वाहनों के चालान काटे गए हैं और इन चालानों के माध्यम से करीब पांच लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने कहा, "जिले में ओवर स्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है. इसलिए, हमारी टीम ने स्पीडोमीटर की सहायता से ओवर स्पीडिंग वाहनों की जांच शुरू की है."

यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट वर्तमान में 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. लेकिन, आने वाले समय में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए इस सीमा को घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है. इसके अलावा, छोटे वाहनों के लिए ओवर स्पीडिंग पर 2000 रुपये और भारी वाहनों के लिए 4000 रुपये का चालान किया जा रहा है. इस प्रकार की कार्रवाइयों का उद्देश्य सड़क पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कांस्टेबल का हत्यारा पकड़ा गया, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार

कोहरे से बचाव की तैयारी:कोहरे में बढ़ने वाले सड़क दुर्घटनाओं के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने सभी ड्राइवरों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. प्रवर्तन की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. साथ ही, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, नोएडा में 24 नवंबर से 26 नवंबर तक धारा 163 लागू की गई है. इस दौरान किसी भी प्रकार के नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़:नोएडा में एक्सप्रेसवे पुलिस ने लूट और चोरी के आरोपित दो बदमाशों का पीछा किया. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों से दो तमंचे, कारतूस, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किए गए. घायल बदमाश पर लूट-चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में मां ने की 5 साल की बेटी की हत्या, पुलिस को बताया- बच्ची थी इसलिए प्रेमी से नहीं कर पा रही थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details