दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीतला अष्टमी, चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक, अप्रैल में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, देखिए लिस्ट - April 2024 festival List - APRIL 2024 FESTIVAL LIST

April Festival List: अप्रैल का महीना त्‍योहारों से भरा है. इस महीने की शुरुआत शीतला अष्‍टमी से होगी. इसके अलावा वैशाखी, ईद, राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे प्रमुख त्‍योहार भी इसी महीने में हैं. आइए जानते हैं अप्रैल महीने के त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 7:33 PM IST

नई दिल्ली:धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अप्रैल का महीना कई मायने में शुभ और बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. माना जाता है कि चैत्र माह में ही सृष्टि की रचना हुई थी. चैत्र माह में कई छोटे-बड़े पर्व पड़ते हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग मान्यताएं है. पंचांग के अनुसार, अप्रैल के महीने में राम नवमी और हनुमान जयंती सबसे प्रमुख है. वहीं मुस्लिमों का सबसे पवित्र त्‍योहार ईद भी अप्रैल में ही है. सिख और पंजाबी समुदाय के लोगों के बीच में मनाया जाने वाला त्‍योहार वैशाखी भी इसी महीने में पड़ रहा है. आइए देखें अप्रैल में पड़ने वाले व्रत त्‍योहारों की पूरी सूची ....

चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल से प्रारंभ

अप्रैल माह में व्रत-त्योहारों की लिस्ट

  • 01 अप्रैल 2024 (सोमवार): शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
  • 02 अप्रैल 2024 (मंगलवार): शीतला अष्टमी
  • 05 अप्रैल 2024 (शुक्रवार): पापमोचनी एकादशी
  • 06 अप्रैल 2024 (शनिवार): प्रदोष व्रत
  • 07 अप्रैल 2024 (रविवार) मासिक शिवरात्रि
  • 09 अप्रैल 2024 (मंगलवार): चैत्र नवरात्रि प्रारंभ
  • 11 अप्रैल 2024 (गुरुवार ): मत्स्य जयंती
  • 12 अप्रैल 2024 (शुक्रवार): विनायक चतुर्थी
  • 16 अप्रैल 2024 (मंगलवार): मासिक दुर्गाष्टमी
  • 17 अप्रैल 2024 (बुधवार): रामनवमी
  • 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार ): कामदा एकादशी
  • 20 अप्रैल 2024 (शनिवार): वामन द्वादशी
  • 23 अप्रैल 2024 (मंगलवार): हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
  • 27 अप्रैल 2024, (शनिवार ): विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत
    रामनवमी 17 अप्रैल को

डिस्क्लेमर:खबर धार्मिक मान्यताओं, जानकारी और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. ईटीवी भारत किसी भी तरह की मान्यता या जनकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लेने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहद आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details