बहरोड़. राजस्थान के बहरोड़ कस्बे में रविवार को श्याम बाबा की झांकी के दौरान तीन महिलाओं के सोने की चेन तोड़ने के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक सोने की चेन बरामद की है. नीमराणा एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि परिवादी निशा पत्नी अरविंद चांदनी चौक बहरोड़, परिवादी सुरेश कुमारी पत्नी सतपाल निवासी हमीदपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की शाम को बहरोड़ कस्बे में श्याम बाबा की झांकी निकाली जा रही थी.
इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए तीन महिलाओं ने सोने की चेन काट कर फरार हुो गईं, जिसका मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीर से लेते हुए टीम गठित कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी थी. चेन स्नेचिंग मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उनके कब्जे से एक सोने की चेन भी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई गई है. पकड़ी गई महिलाएं झुंझुनू की रहने वाली हैं, जो बावरिया गैंग की सदस्य हैं.