जशपुर:जशपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चेन स्नेचिंग गैंग की 10 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं के पास से पुलिस ने 8 मंगलसूत्र भी बरामद किया है. ये महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देती थी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान चेन स्नेचिंग: दरअसल ये मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां चेन स्नेचिंग गैंग कुसमी गिरोह की 10 महिलाओं को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये महिलाएं प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देती थी. गिरफ्तार महिलाओं में 7 के पास से पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद किया है.
जशपुर में चेन स्नेचिंग कुसमी गिरोह (ETV Bharat)
ये महिलाएं एक गिरोह के रूप में काम करती है. इनका प्रमुख काम त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की चेन स्नेचिंग करना और पैसा चोरी करना है. सभी महिलाएं कुसमी थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. बलरामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. इन सभी महिलाओं का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.: शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक
10 महिलाएं गिरफ्तार:पुलिस की मानें तो पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ महिलाओं के गले से चेन चोरी की शिकायत शनिवार को मिली थी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कुल 7 महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना सामने आई थी. आरोपियों कों पकड़ने के लिए एसडीओपी और थाना प्रभारी ने मिलकर टीम का गठन किया. साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. पकड़े गए कुछ महिलाओं ने प्रतिमा विसर्जन में भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पहले 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया. इसके बाद बस से भाग रही अन्य 2 महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी के पास से 8 मंगलसूत्र जब्त किए गए हैं.