रायपुर :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बायलर इंस्पेक्टर के 02 पदों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं. जो उम्मीदवार CGPSC बायलर इन्स्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए पात्रता और शर्ते जारी कर दी गई है.इन शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. CGPSC के माध्यम से बायलर इन्स्पेक्टर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर यानी आज से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 है.
कब से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म ?:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के जारी विज्ञापन के मुताबिक 2 पदों में भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे. मैनुअल और डाक से मिलने वाले आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से लोक सेवा आयोग के वेबसाइट – www.psc.cg.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन ?:सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं होम पेज पर विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे.
- ‘ऑनलाइन आवेदन’ टैब देखें और पद का चयन करें.
- लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
- सभी आवश्यक फील्ड भरें, एक बार जांच लें, फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- छत्तीसगढ़ से बाहर के निवासी को 300 रूपये आवेदन फीस लगेगी.
- अंतिम आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अवश्य लें.
- उम्मीदवारों को psc.cg.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.