छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जहां भगवान राम ने काटा था वनवास, वहां हुई वोटिंग - CG PANCHAYAT ELECTION 2025

सुकमा के केरलापेंदा में पहली बार पंचायत चुनाव के तहत वोटिंग हुई. यह वही जगह है जहां भगवान राम ने वनवास काटा था.

CG PANCHAYAT ELECTION 2025
सुकमा के केरलापेंदा में पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 10:00 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. नियति देखिए कि इसी ननिहाल के क्षेत्र में प्रभु श्रीराम को अपने वनवास का बड़ा कालखंड गुजारना पड़ा था. दंडकारण्य के जंगल के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर में भगवान राम ने वनवास के तौर पर सुकमा के केरलापेंदा में समय गुजारे थे. वर्तमान दौर में सुकमा का यह इलाका काफी समय तक नक्सलवाद से जूझता रहा. आजादी के 7 दशक बाद यहां के लोगों ने वोटिंग की है.

नक्सली दहशत था हावी: इस इलाके में नक्सली दहशत हावी था. सुकमा के केरलापेंदा में पहली बार पंचायत चुनाव का आयोजन हुआ. केरलापेंदा के ग्रामीणों का यह कदम न केवल स्थानीय लोगों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को भी दर्शाता है. पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले लोगों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मतों का उपयोग करने का मौका मिलता है. बताया जाता है कि यहां प्राचीन राम मंदिर था. जिसमें लोग पूजा करते थे. आज से 20 साल पहले इस मंदिर पर नक्सलियों ने ताला लगवा दिया. उसके बाद से यह इलाका और यहां स्थित मंदिर बंद था.

मतदान की बारी का इंतजार करते लोग (ETV BHARAT)
वोटरों की भीड़ (ETV BHARAT)

करीब 20 साल के बाद केरलापेंदा में सीआरपीएफ का कैंप खुला. उसके बाद यहां के लोगों में हिम्मत जगी. ग्रामीणों की मांग पर दोबारा मंदिर खुलवाया गया. जहां राम जी ने वनवास का कालखंड गुजारा था. वहीं केरलापेंदा में राम मंदिर के वनवास खत्म होने के लिए 20 वर्षों का इंतजार करना पड़ा और यहां लोगों ने इस बार वोटिंग की है.

केरलापेंदा में पहली बार वोटिंग (ETV BHARAT)

सरगुजा संभाग में पंचायत चुनाव खत्म, बलरामपुर में ग्राम सरकार का रिजल्ट आया

पंचायत चुनाव में लापरवाही पर छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन, जीपीएम और कोरिया में हुई कार्रवाई

लाइवIND vs PAK LIVE: विराट कोहली की 51वीं सेंचुरी, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details