कोटा :सेंट्रल ब्यूरो का नारकोटिक्स (CBN) ने बड़ी मात्रा में कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया है. यह पूरा माल करीब 23.77 टन का है, जिन्हें 54 मामलों में सीबीएन ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया था. इस पूरे नष्ट किए गए आइटम में डोडा चूरा, एमडी ड्रग्स, हेरोइन, मनोरोग में काम आने वाली दवाइयां से लेकर अफीम के पौधे भी शामिल हैं. इसके अलावा 15 केस में जब्त की गई 87.935 किलोग्राम अफीम भी मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित अफीम फैक्ट्री में जमा कराई गई हैं. नष्ट की गई मानक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि इन सब जब्त किए गए माल को एडवांस तकनीक की मदद से नष्ट किया गया है। इन्हें चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थित सीमेंट प्लांट में ले जाया गया था. यहां पर ईंधन के रूप में सीमेंट फैक्ट्री में डाल दिया है, जहां से यह जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. इसको नष्ट करने में पूरी प्रक्रिया और गाइडलाइन अपनाई गई है.