भोपाल: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''भारत का बासमती चावल अब अमरीका और कनाडा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि, ''चावल के एक्सपोर्ट पर बैन था. लेकिन अब सरकार ने मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. इससे बाद धान के दाम भी बढ़ेंगे और किसानों को इसका सही दाम मिलेगा.'' शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और किसानों संगठनों से भी मुलाकात की. हर मंगलवार होने वाली मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि, ''किसानों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. कृषि मंत्री ने तय किया है कि वे हर मंगलवार किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे.''
भारत के चावल की होगी अमरीका में होगी धूम
एमपी समेत चावल उत्पादक राज्यों में आगे पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडू का चावल अब अमरीका और कनाडा तक जाएगा. हरियाणा के गुहला में चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''अब तक जो चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा हुआ था. हमने उस पर से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि दुनिया में हमारे बासमती की धूम होगी.'' शिवराज ने कहा कि, ''फैसले ऐसे लो कि जिससे फायदा हो. अब हमने दुनिया से कहा है कि भारत में तो भंडारे भरे हैं अब हम भारत ही नहीं दुनिया को खिलाएंगे चावल. हमारे इस फैसले से धान के दाम भी बढ़ेंगे और किसानों को सीधा फायदा होगा.''
Also Read: |