हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नायब सैनी के सीएम बनते ही उनके कुरुक्षेत्र आवास पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

Nayab Saini Residence Celebration: नायब सिंह सैनी हरियाणा के नये मुख्यमंत्री बन गये हैं. उनके सीएम बनते ही उनके समर्थक खुश हैं. नायब सैनी के कुरुक्षेत्र आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और मिठाई बांटकर खुशी मनाई है. ईटीवी भारत ने समर्थकों से बातचीत की.

Nayab Saini Residence Celebration
Nayab Saini Residence Celebration

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 12, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 5:53 PM IST

नायब सैनी के सीएम बनते ही उनके कुरुक्षेत्र आवास पर जश्न.

कुरुक्षेत्र: पूर्व मंत्री और कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नये मुख्यमंत्री होंगे. बस 5 बजे शपथ लेने की औपचारिकता बाकी है. नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. सीएम के नाम का ऐलान होते ही नायब सैनी के कुरुक्षेत्र आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

मंगलवार को हरियाणा में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम दिखा. मनोहर लाल खट्टर समेत पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया. थोड़ी देर बाद ही नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुन लिया गया. नायब सैनी के सीएम बनते ही उनके कुरुक्षेत्र आवास पर भी गतिविधियां बढ़ गईं. यहां पुलिस भी तुरंत पहुंची और सुरक्षा के इंतजाम में जुट गई. वहीं कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर खुशियां मना रहे हैं.

मंगलवार की सुबह जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया तो कयास लगाया जा रहा था कि जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की वजह से नये मंत्रिमंडल का गठन होगा और एक बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही बनाया जाएगा लेकिन अचानक नायब सैनी का नाम सामने आ गया. हरियाणा के इतिहास में अब तक पहली बार कुरुक्षेत्र से कोई मुख्यमंत्री बनने जा रहा है, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. नायब सैनी के कुरुक्षेत्र आवास पर पुलिस टीम भी पहुंच चुकी है और भारी संख्या में बैरिकेडिंग से लेकर घर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, क्योंकि उनका घर अब सीएम आवास होगा.

नायब सैनी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करीबी माना जाता है. वहीं राजनीतिक समीकरण के हिसाब से वो ओबीसी समुदाय से आते हैं, उनको सीएम बनाने का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है. नायब सिंह सैनी पहली बार 2014 में अंबाला के नारायणगढ़ से विधायक बने. 2016 में उन्हें मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया गया. 2019 में लोकसभा चुनाव में वो कुरुक्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. फिलहाल नायब सैनी विधायक नहीं हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी आलाकमान ने इतना बड़ा परिवर्तन किया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 12, 2024, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details