झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन में सीसीएल का सेवा भाव! कर्मियों के साथ अधिकारी भी भक्तों की करते हैं मदद - Sawan 2024 - SAWAN 2024

CCL sets camp for devotees during Sawan. सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना भी पुण्य है. इस पुण्य की प्राप्ति में सैकड़ों लोग जुटे रहते हैं. सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) भी सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर बाबा धाम जाने वाले कावंरियों की सेवा में जुटा है. एक दशक से कांवरिया पथ पर सीसीएल शिविर लगाता आ रहा है.

CCL sets camp for devotees on Bihar Jharkhand border during Sawan
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 8:12 PM IST

गिरिडीहः बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल उठाकर बाबा भोले को अर्पित करने के लिए कांवरिया 105 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करते हैं. इस 105 किलोमीटर की लंबी यात्रा के दौरान कांवरियों की सेवा के लिए कई लोग, कई संस्था शिविर लगाती हैं. सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) के द्वारा भी झारखंड-बिहार के बॉर्डर पर चिकित्सा जांच शिविर लगाई जाती है. इस शिविर में कावरियों की सेवा अधिकारी से लेकर सीसीएल के कर्मी करते हैं. वर्ष 2024 में भी दुम्मा में इस शिविर का आयोजन किया गया है. सीएमडी के निर्देश पर सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में शिविर लगाया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः कांवरियों के लिए दुम्मा में सीसीएल का कैंप (ETV Bharat)

क्या क्या है सुविधा

इस शिविर में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी, ढोरी, बीएंडके समेत अन्य कोलियरियों की मेडिकल टीम सेवा प्रदान कर रही हैं. शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क दवा, बीपी व शुगर की फ्री जांच, फ्री मसाज समेत कई मेडिकल सेवाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा कांवरियों के बीच शुद्ध पेयजल, चाय की सुविधा भी दी जाती है. गिरिडीह कोलियरी के सीएमओ डॉ. परिमल सिन्हा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ढोरी) सुधांशु शर्मा, डिप्टी एमएस बीएंडके बोकारो के शंकर प्रसाद की देखरेख में कांवरियों को शिविर में चिकित्सा का लाभ दिया जा रहा है.

भक्ति गीतों पर झूम रहे कांवरिया

श्रावण मास में बाबा धाम आने वाले कांवरियों के लिए भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है. जागरण में कलाकारों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया जा रहा है. इसके अलावा भोजपुरी व नागपुरी में गाए जा रहे भोलेबाबा के भक्ति गीतों पर कांवरियां खूब थिरक रहे हैं.

अधिकारी के साथ यूनियन लीडर भी दे रहे सेवा

यहां कांवरियों की सेवा करने गिरिडीह कोलियरी के जीएम बासब चौधरी, जेबीसीसीआइ सदस्य रघुनंदन राघवन, दिवाकर सिंह, डीएसपी सुमन आनंद, सीसीएल अधिकारी राजवर्द्धन, सीएमयू के शिवाजी सिंह, अमित यादव, झाकोमयू के तेजलाल मंडल, नारायण दास, संवेदक संतोष यादव भी यहां पहुंच रहे हैं. जीएम चौधरी व उनकी पत्नी सुतापा चौधरी व ट्रेड यूनियन के नेताओं के द्वारा कांवरियों के बीच पानी, शर्बत, फल आदि का वितरण किया जा रहा है.

जीएम बासब चौधरी ने बताया कि सीसीएल की ओर से सावन महीने में साल 2014 से दुम्मा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 7 दिनों के अंदर 26 हजार से अधिक कावंरियों की सेवा की जा चुकी है. जेबीसीसीआई सदस्य रघुनंदन राघवन ने कहा कि वे पहली बार सीसीएल के शिविर में आए है. शिविर का संचालन सुचारु रुप से हो रहा है. शिविर में मुस्कान ठाकुर, सुनीता ठाकुर, नीलम मिश्रा, अर्पणा झा, सोनी देवी, नीलम देवी, अंजू देवी, एसपी आर्या समेत अन्य चिकित्सा कर्मी शिविर में सेवा दे रहे है.

इसे भी पढ़ें- सावन की दूसरी सोमवारी पर हरिहरधाम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बोल बम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय - Sawan 2024

इसे भी पढ़ें- सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़, श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलार्पण कर की मंगलकामना - Sawan 2024

इसे भी पढ़ें- सावन की दूसरी सोमवारी में आम्रेश्वर धाम में भक्तों का तांता, भगवान शिव के जयकारों से गुंजयमान हुआ माहौल - Crowd of devotees at Amreshwar Dham

ABOUT THE AUTHOR

...view details