राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीबीएन ने जब्त किया 40 लाख का डोडाचूरा, मारवाड़ सप्लाई करने की थी तैयारी - 263 kg doda sawdust seized

चित्तौड़गढ़ में सीबीएन ने एक बाड़े पर छापा मारकर 40 लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त किया है. इस डोडाचूरा को मारवाड़ ले जाने की तैयारी थी.

doda sawdust worth Rs 40 lakh in Chittorgarh
सीबीएन ने जब्त किया 40 लाख का डोडाचूरा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 6:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. निंबाहेड़ा क्षेत्र में एक बाड़े पर छापा मार कर 263 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त किया. हालांकि टीम को देखकर बाड़े का मालिक भाग निकला. वह डोडाचूरा मारवाड़ ले जाने की तैयारी में था कि सीबीएन ने कार्रवाई कर दी. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है.

जिला अफीम अधिकारी द्वितीय अमर सिंह कनौजिया के नेतृत्व में सोमवार देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया. सूचना थी कि ताई गांव में सुरेश पुत्र नंदराम डोडाचूरा की खेप मारवाड़ ले जाने की तैयारी में है. इसके लिए उसने अपने बाड़े में डोडाचूरा का स्टॉक कर रखा है. कनौजिया ने बताया कि उच्च अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए एक टीम रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंची. जहां नारकोटिक्स की गाड़ियों को देखकर सुरेश भाग छूटा. सूचना के अनुरूप टीम द्वारा उसके बाड़े पर छापा मारा गया जहां 14 प्लास्टिक कट्टों में डोडाचूरा रखा था.

पढ़ें:100 किलो डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

इन कट्टों का वजन करने पर 263 किलोग्राम डोडाचूरा निकला. इसमें 82 किलो से अधिक सीपीएस पद्धति का डोडाचूरा था. उन्होंने बताया कि सुरेश के परिवार के सदस्य के नाम लाइसेंस है. यह डोडाचूरा कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था. इसकी जांच की जा रही है. हालांकि सुरेश के हाथ में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. उसकी तलाश में जगह-जगह टीम भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details