चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. निंबाहेड़ा क्षेत्र में एक बाड़े पर छापा मार कर 263 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त किया. हालांकि टीम को देखकर बाड़े का मालिक भाग निकला. वह डोडाचूरा मारवाड़ ले जाने की तैयारी में था कि सीबीएन ने कार्रवाई कर दी. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है.
जिला अफीम अधिकारी द्वितीय अमर सिंह कनौजिया के नेतृत्व में सोमवार देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया. सूचना थी कि ताई गांव में सुरेश पुत्र नंदराम डोडाचूरा की खेप मारवाड़ ले जाने की तैयारी में है. इसके लिए उसने अपने बाड़े में डोडाचूरा का स्टॉक कर रखा है. कनौजिया ने बताया कि उच्च अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए एक टीम रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंची. जहां नारकोटिक्स की गाड़ियों को देखकर सुरेश भाग छूटा. सूचना के अनुरूप टीम द्वारा उसके बाड़े पर छापा मारा गया जहां 14 प्लास्टिक कट्टों में डोडाचूरा रखा था.