कुशीनगर:यूजीसी नीट परीक्षा में गड़बड़ी का तार कुशीनगर से भी जुड़ा हैं. इसी सिलसिले में शनिवार की रात सीबीआई की टीम कुशीनगर पहुंची. एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उसने पडरौना कोतवाली में पूछताछ की. बताया जाता है, कि सीबीआई टीम की इस पूरी कार्रवाई से पडरौना कोतवाली पुलिस को दूर रखा गया है. सिर्फ थाने के कक्ष का इस्तेमाल पूछताछ के लिए किया गया है. कुशीनगर जनपद पड़ोसी राज्य बिहार की सीमा से जुड़ा है. नतीजतन इस मामले में कुशीनगर से कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही हैं. लेकिन, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी.
काबिलेगौर है, कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को यूजीसी नीट रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी है. इस परीक्षा में गोरखपुर में भी बस्ती के एक युवक को पकड़ा गया था. जांच मे कुशीनगर के निखिल का नाम आया था. इसी आधार पर सीबीआई टीम जांच कर रही है. बताया जाता है, कि सीबीआई के रडार में कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के दो युवक थे. इसमें एक कोचिंग संचालक है. जिले में सीबीआई की आने की भनक मिलते ही कोचिंग संचालक फरार बताया जा रहा है. जबकि निखिल को सीबीआई टीम हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गयी.
इसे भी पढ़े-NEET पेपर लीक; बनारस में NSUI के कार्यकर्ताओं ने जलाया अपना रिजल्ट, सड़क किनारे बैठ किया जूता पॉलिश - PROTEST NEET PAPER LEAK