उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEET परीक्षा में धांधली की जांच कर रही सीबीआई टीम पहुंची कुशीनगर, युवक को उठा ले गई - NEET paper leak - NEET PAPER LEAK

यूजीसी नीट परीक्षा में धांधली की जांच अब सीबीआई की टीम को सौंपी गई है. सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में देर रात कुशीनगर पहुंची.

Etv Bharat
सीबीआई टीम जांच के लिए पहुंची कुशीनगर (photo editor- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 1:53 PM IST

कुशीनगर:यूजीसी नीट परीक्षा में गड़बड़ी का तार कुशीनगर से भी जुड़ा हैं. इसी सिलसिले में शनिवार की रात सीबीआई की टीम कुशीनगर पहुंची. एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उसने पडरौना कोतवाली में पूछताछ की. बताया जाता है, कि सीबीआई टीम की इस पूरी कार्रवाई से पडरौना कोतवाली पुलिस को दूर रखा गया है. सिर्फ थाने के कक्ष का इस्तेमाल पूछताछ के लिए किया गया है. कुशीनगर जनपद पड़ोसी राज्य बिहार की सीमा से जुड़ा है. नतीजतन इस मामले में कुशीनगर से कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही हैं. लेकिन, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी.


काबिलेगौर है, कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को यूजीसी नीट रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी है. इस परीक्षा में गोरखपुर में भी बस्ती के एक युवक को पकड़ा गया था. जांच मे कुशीनगर के निखिल का नाम आया था. इसी आधार पर सीबीआई टीम जांच कर रही है. बताया जाता है, कि सीबीआई के रडार में कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के दो युवक थे. इसमें एक कोचिंग संचालक है. जिले में सीबीआई की आने की भनक मिलते ही कोचिंग संचालक फरार बताया जा रहा है. जबकि निखिल को सीबीआई टीम हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गयी.

इसे भी पढ़े-NEET पेपर लीक; बनारस में NSUI के कार्यकर्ताओं ने जलाया अपना रिजल्ट, सड़क किनारे बैठ किया जूता पॉलिश - PROTEST NEET PAPER LEAK

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ बाजार के रहने वाले व्यापारी बृजेश सोनी का बीस वर्षीय पुत्र निखिल सोनी बीते तीन वर्ष से कोटा में रहकर यूजीसी नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके बाद वह लखनऊ आ गया. विगत एक माह से वह अपने घर सिधुआ में था. बीते दिनों निखिल ने भी यूजीसी नीट की प्रवेश परीक्षा दी थी. उसने टेलीग्राम सोशल मीडिया पर यूजीसी नीट परीक्षा प्रश्न पत्र पन्नों के कुछ भाग को पोस्ट किया था.

दिल्ली सीबीआई की टीम ने गोरखपुर में बस्ती के पकडे गये युवक द्वारा दी गई जानकारी और टेलीग्राम पर पोस्ट किये पश्न पत्र के पश्नो के आधार पर शुक्रवार को सिधुआ बाजार निवासी बृजेश सोनी के घर पहुंची. सीबीआई की टीम ने निखिल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन, निखिल मौके पर नहीं मिला. अगले दिन शनिवार को सीबीआई टीम निखिल को हिरासत में लेकर घंटो पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गयी. सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम ने निखिल से पूछताछ के दौरान उसका लैपटॉप,मोबाइल भी खंगाला है. जिसमें अहम जानकारी मिलने की सूचना है.

यह भी पढ़े-NEET पेपर लीक मामले में योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान; बोले- बिहार के मंत्री का इसमें हाथ - NEET Paper Leak Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details