झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीबीआई की टीम जांच करने फिर पहुंची नींबू पहाड़, 5 लाख क्यूबिक मीटर के अवैध खनन का किया जा रहा दावा - Iillegal mining in Sahibganj - IILLEGAL MINING IN SAHIBGANJ

Illegal mining in Sahibganj. साहिबगंज में अवैध खनन मामले की जांच करने एक बार फिर सीबीआई की टीम नींबू पहाड़ पहुंची. टीम ने गुरुवार को भी जांच की थी. इसके बाद टीम ने कई जरूरी कागजात जुटाए थे. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में 5 लाख क्यूबिक मीटर के अवैध खनन का मामला सामने आया है.

Illegal mining in Sahibganj
Illegal mining in Sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 12:34 PM IST

साहिबगंज:अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम फिर नींबू पहाड़ पहुंची है. गुरुवार को ईद के कारण स्काउट में परेशानी से ठीक से जांच नहीं हो पायी थी. जिसके बाद एक बार फिर से जांच की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, नींबू पहाड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ है. हाल ही में 5 लाख घन मीटर के अवैध खनन का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, नींबू पहाड़ पर दो हिस्सों में अवैध खनन हुआ है. एक हिस्से में पानी है, जांच में पता चला कि यहां 2016 से अवैध खनन हो रहा है. दूसरे हिस्से में पानी नहीं है, जिसे लोग साल 2021 से अवैध खनन कर हजम कर गए हैं. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी जांच जारी रहेगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और राजस्व की वसूली भी की जाएगी.

गौरतलब है कि बुधवार देर शाम छह सदस्यीय सीबीआई टीम साहिबगंज पहुंची थी. गुरुवार को टीम ने मामले की जांच की. टीम दो-तीन घंटे के लिए नींबू पहाड़ भी गयी और जांच के बाद दो बजे लौट आयी. आज एक बार फिर टीम नींबू पहाड़ के लिए रवाना हो गई है.

गुरुवार को सीबीआई टीम डीएमओ कृष्णकांत किस्कू को लेकर मौक पर पहुंची थी. उसके बाद देर शाम सर्किट हाउस में बुलाकर आवश्यक जानकारी ली गई. फिर कार्यालय खुलवाकर जरूरी दस्तावेज भी जुटाए गए.

नींबू पहाड़ कब चर्चा में आया

नींबू पहाड़ तब सुर्खियों में आया जब ग्राम प्रधान विजय हांसदा ने जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने को लेकर एसटी-एससी थाना में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इन आठ लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी नाम शामिल था. जिसके बाद इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

यह भी पढ़ें:अवैध खनन की जांच कर साहिबगंज से लौटी सीबीआई की टीम, कई खदानों की मापी कर जुटाए सबूत - illegal mining case

यह भी पढ़ें:साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच तेज, ज्यादा संख्या में पहुंचे अधिकारी

यह भी पढ़ें:साहिबगंज में सीबीआई की दबिश, नींबू पहाड़ पर अ‌वैध खनन की जांच की शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details