जोधपुर : 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में सोमवार को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट के फाइनल में बेदला पोलो और कैवलरी रॉयल इनफील्ड टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन के कारण अंतिम चक्कर तक स्कोर सात-सात गोल पर बराबर रहा. इसके बाद पांचवें अतिरिक्त चक्कर का खेल खेला गया, जिसमें कैवलरी टीम के सिमरन शेरगिल ने गोल्डन गोल कर अपनी टीम को कप दिला दिया. मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक गजसिंह मौजूद रहे. मैदान में मेहरानगढ़ बैंड और वन मैक मैकनाइज्ड पाइप आर्मी बैंड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट किया और मैच के मध्य अपनी सुमधुर धुनों से मौजूद लोगों का मनोरंजन किया.
अंतिम चक्कर तक रोमांचक बना रहा मैच : जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेदला टीम के सिद्धांत शर्मा और कैवलरी टीम के सिमरन सिंह शेरगिल, दोनों ने ही पांच-पांच गोल कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे मैच अंतिम चक्कर तक रोमांचक बना रहा. बेदला पोलो टीम की ओर से खेलते हुए तीन हैंडीकैप के खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने पहले और तीसरे चक्कर में दो-दो गोल और चौथे चक्कर में एक गोल किया. चार हैंडीकैप के साथी खिलाड़ी अर्जेंटीना के फेड्रिको बोडो ने दूसरे चक्कर में एक और राव हिम्मत सिंह बेदला ने पहले चक्कर में एक गोल किया.