राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर पोलो : कैवलरी टीम ने जीता महाराजा ऑफ जोधपुर कप - 25TH JODHPUR POLO SEASON

25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में कैवलरी रॉयल इनफील्ड टीम ने एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप जीता.

कैवलरी टीम ने जीता महाराजा ऑफ जोधपुर कप
कैवलरी टीम ने जीता महाराजा ऑफ जोधपुर कप (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 10:48 PM IST

जोधपुर : 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में सोमवार को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट के फाइनल में बेदला पोलो और कैवलरी रॉयल इनफील्ड टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन के कारण अंतिम चक्कर तक स्कोर सात-सात गोल पर बराबर रहा. इसके बाद पांचवें अतिरिक्त चक्कर का खेल खेला गया, जिसमें कैवलरी टीम के सिमरन शेरगिल ने गोल्डन गोल कर अपनी टीम को कप दिला दिया. मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक गजसिंह मौजूद रहे. मैदान में मेहरानगढ़ बैंड और वन मैक मैकनाइज्ड पाइप आर्मी बैंड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट किया और मैच के मध्य अपनी सुमधुर धुनों से मौजूद लोगों का मनोरंजन किया.

अंतिम चक्कर तक रोमांचक बना रहा मैच : जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेदला टीम के सिद्धांत शर्मा और कैवलरी टीम के सिमरन सिंह शेरगिल, दोनों ने ही पांच-पांच गोल कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे मैच अंतिम चक्कर तक रोमांचक बना रहा. बेदला पोलो टीम की ओर से खेलते हुए तीन हैंडीकैप के खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने पहले और तीसरे चक्कर में दो-दो गोल और चौथे चक्कर में एक गोल किया. चार हैंडीकैप के साथी खिलाड़ी अर्जेंटीना के फेड्रिको बोडो ने दूसरे चक्कर में एक और राव हिम्मत सिंह बेदला ने पहले चक्कर में एक गोल किया.

अंतिम चक्कर तक रोमांचक बना रहा मैच (ETV Jodhpur Jodhpur)

इसे भी पढ़ें-25वां जोधपुर पोलो 2024: पहले दिन इण्डियन नेवी और बेदला पोलो टीमों ने की जीत दर्ज

दूसरी ओर, कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम के तीन हैंडीकैप के खिलाड़ी सिमरन सिंह शेरगिल ने दूसरे चक्कर में लगातार तीन गोल, चौथे चक्कर में एक गोल और पांचवे अतिरिक्त चक्कर में विजयी गोल्डन गोल किया. साथी खिलाड़ी तीन हैंडीकैप के पद्मनाभ सिंह जयपुर ने पहले, दूसरे और तीसरे चक्कर में कुल तीन गोल किए. मैच के अंपायर अर्जेंटीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी और उदय कलान थे. मैच के रैफरी अंगद कलान रहे. मैच की कॉमेंट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह और अंकुर मिश्रा ने सम्मिलित रूप से की.

राजपरिवार के मारवाड़ स्टड बालसमंद लेक पैलेस के सजे-धजे अश्व 'राज सूरज' का प्रदर्शन मैच समाप्ति पर किया गया. आकर्षक गहनों से सुसज्जित राज सूरज को देखकर मैदान में मौजूद पोलो प्रेमियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. मंगलवार से राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा, जिसके तहत दोपहर 3 बजे मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details