दुर्ग :छत्तीसगढ़ में पुलिस के तमाम सख्ती के बावजूद मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले चार लोगों को हिरासत धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. भिलाई पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे कार्रवाई कर रही है.
मवेशियों को बेंगलुरू ले जा रहे थे आरोपी : पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी खरोरा से मवेशियों को दो कंटेनर में भरकर कर्नाटक के बेंगलुरू लेकर जा रहे थे. इसी बीच हिंदू संगठनों को मुखबिर से सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने सुपेला थाने के पास तमिलनाडु पासिंग दो कंटेनर ट्रकों को रोक कर पूछताछ की. पहले तो ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ड्राइवर ने कंटेनर खोला, जिसमें 16 गोवंश थे. पुलिस ने सभी गोवंश को बरामद कर लिया है.
12 और 13 नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहनों में गोवंश की तस्करी की जा रही है. दोनों वाहन तमिलनाडु पासिंग के हैं. सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहनों को रोका गया. दोनों वाहनों की चेकिंग करने पर कुल 16 गोवंश मिले. दोनों वाहनों को विधिवत सुपेला पुलिस ने जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही चोरों वाहन चालकों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है. : सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
पुलिस कर रही जांच पड़ताल : दुर्ग पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को गौवंश खरीदने के संबंध में कुछ कागजात दिखाए हैं, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन उनके पास कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का पशुओं के सिलसिले में जारी परिवहन पास नहीं पाया गया है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.