झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में शादी समारोह में मटन को लेकर बारात और कैटरिंग स्टाफ के बीच मारपीट, दूसरे दिन कुएं में मिली वेटर की लाश, हत्या की प्राथमिकी दर्ज - Catering Staff Dead Body Found - CATERING STAFF DEAD BODY FOUND

Fight at wedding ceremony in Ramgarh. रामगढ़ के गोला में एक शादी समारोह जंग का मैदान बन गया. मटन के लिए बारात में शामिल लोगों और कैटरिंग स्टाफ के बीच मारपीट हो गई. घटना के बाद दूसरे दिन सुबह कैटरिंग स्टाफ की लाश कुएं में मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-April-2024/jh-ram-03-mout-jh10008_24042024165125_2404f_1713957685_915.jpg
Catering Staff Dead Body Found In Ramgarh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 8:51 PM IST

रामगढ़ः जिले के गोला प्रखंड के हुप्पू गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बाराती और कैटरिंग स्टाफ के बीच मटन कम देने को लेकर पहले बहस हुई फिर पत्तल-प्लेट को बारातियों ने कैटरिंग स्टाफ के ऊपर फेंक दिया. जिसके बाद पार्टी स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. देखते ही देखते मारपीट हो गई. इस दौरान एक-दूसरे पर कुर्सियां-टेबुल फेंके गए. मामला बिगड़ता देख शादी की पार्टी में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

कुएं में मिला लापता कैटरिंग स्टाफ का शव

जब मामला शांत हुआ तो कैटरिंग स्टाफ ने बताया कि उनका एक वेटर लापता हो गया है. जिसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह में कुएं में उसकी लाश मिली. जिसके बाद मामला गर्म हो गया. मामले में मृतक कृष्णा महतो के परिजनों ने बारातियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

विदाई के बाद दुल्हन और दूल्हा को भी पहुंचना पड़ा थाना

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराती पक्ष के और बाराती पक्ष के कई लोगों को उठाकर थाने ले गई. घंटों तक दोनों पक्षों के लोगों को थाने में बिठाकर रखा गया. पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की. यही नहीं विदाई के बाद दूल्हा और दुल्हन को भी थाना जाना पड़ा.

रामगढ़ के कोइरी टोला से बारात आई थी गोला के हुप्पू गांव

जानकारी के अनुसार रामगढ़ कोइरी टोला से दूल्हा धीरज कुमार बारात लेकर गोला के हुप्पू गांव पहुंचा था. जब बारातियों को खाना खिलाया जाने लगा तब मटन कम मिलने की शिकायत कुछ बारातियों ने की. जबकि बताया गया कि वधू पक्ष से वेटर को यह निर्देश मिला था की तीन बार से ज्यादा किसी को भी मटन नहीं देना है. वेटर कृष्णा महतो से बारातियों ने जबरन अधिक मटन की मांग की. इसके बाद मामला बिगड़ गया और विवाद हो गया. देखते ही देखते पूरा टेंट रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.

वर-वधू पक्ष के लोगों ने मामले को कराया शांत

वहीं मामला बिगड़ता देख वर-वधू पक्ष के लोग पहुंच गए और मामले को शांत कराया. इसके बाद शादी संपन्न हुई. इसी दौरान वेटर कृष्णा रहस्यमय स्थिति में लापता हो गया. रात में उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह वधू की विदाई के वक्त बगल के कुएं में कृष्णा का शव पाया गया. लोगों ने कुएं से शव को निकाल कर पुलिस और मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी.

मृतक के परिजनों ने बारातियों पर लगाया है हत्या का आरोप

वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वर-वधू पक्ष के कई लोगों को पकड़ कर थाना ले गई. वहीं मृतक के परिजनों ने बरातियों पर हत्या का आरोप लगाया है. गोला थाना में करीब 5 घंटे तक पुलिस ने वर वधू पक्ष के लोगों को बिठाकर पूछताछ की. साथ ही शादी समारोह में फोटोग्राफी करने वाले कैमरा मैन को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की गई. साथ ही शादी समारोह की सारी रिकॉर्डिंग भी पुलिस पदाधिकारी ने देखा.

छह नामजद और अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में गोला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक कृष्ण के परिजनों ने 6 नामजद व अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस इस एंगेल पर जांच कर रही है कि अफरा-तफरी के दौरान वेटर कुएं में गिर गया या फिर उसे जानबूझकर कुएं में धकेल दिया गया है.

क्षेत्र में घटना को लेकर हो रही चर्चा

वहीं शादी समारोह में मटन को लेकर इस तरह का विवाद और वेटर का शव बरामद होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना को लेकर हर कोई हैरान है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Ramgarh: ठगी के आरोप में पिटाई से शख्स की मौत, पुलिस का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार

Ramgarh News: जमीन को लेकर विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई लोग जख्मी

प्रीतिभोज में गोलगप्पा खाने को लेकर मारपीट, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details