हरिद्वार: महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में 4 और 5 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया गया था. जिस पर अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. जनपद के नगर क्षेत्र के ज्वालापुर व सिड़कुल क्षेत्र अंतर्गत हुए प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारों के संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
अली चौक सुल्तानपुर में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज:महंत यति नरसिहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर जनपद हरिद्वार में कई जगह विरोध स्वरूप रैलियां निकाली गई थी, जिसमें आसामाजिक तत्वों द्वारा लोक प्रशांति में विघ्न और सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने के साथ-साथ भड़काऊ नारे लगाए गए थे, जो हेट स्पीच की श्रेणी में आता है. ऐसे में कोतवाली लक्सर पुलिस ने 5 अक्टूबर को अली चौक सुल्तानपुर और बसेड़ी में संबंधी मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.