उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर हादसे में एक्शन, टूर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 15 यात्रियों की हुई है मौत - case in rudraprayag road accident - CASE IN RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT

rudraprayag road accident, case in rudraprayag road accident रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रेवलर सड़क हादसे में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले में टूर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. सहायक संभागीय परिवर्तन अधिकारी प्रमोद कर्नाटकी ने रुद्रप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज करवाया

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रेवलर हादसे में एक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:14 PM IST

रुद्रप्रयाग:टेंपो ट्रेवलर सड़क हादसा मामले में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. इस मामले में दुर्घटनाग्रस्त वाहन संचालन में मानकों का उल्लंघन करने पर टूर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज हो गया है. क्षमता से अधिक सवारी भरने पर परिवहन विभाग ने ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज करवाया है. यह शायद पहली दफा है, जब इस तरीके की लापरवाही पर टूर ऑपरेटर के खिलाफ किसी जनपद में इतना सख्त एक्शन लिया गया है. जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मजिस्ट्रेट जांच जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए हैं. बता दें कि, इस हादसे में यूपी-दिल्ली के कुल 15 यात्रियों की मौत हुई है.

बीते शनिवार को रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली के पास वाहन संख्या एचआर 55 एएस 3679 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें से कुछ लोगों का इलाज अब भी एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती घायलों को उनके परिजन ले जा चुके हैं. पूरे मामले में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू से लेकर मरीजों की देखभाल तक पर मोर्चा संभाला. अब जिला प्रशासन ने मामले में सख्त कदम उठाते हुए टूर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है.

सहायक संभागीय परिवर्तन अधिकारी प्रमोद कर्नाटकी ने रुद्रप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. टूर ऑपरेटर पर आईपीसी की धारा 279, 304-ए एवं 338 में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाहन चालक एवं मालिक की सीधे तौर पर जिम्मेदारी बनती है कि परिवहन अधिनियम के सभी नियमों का पालन करना एवं करवाना सुनिश्चित करें. भार क्षमता से अधिक सवारी भरने या वाहन की फिटनेस सहित अन्य संवेदनशील पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. उधर, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने कहा मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो चुकी है. जल्द जांच पूरी कर शासन को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःनदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, जांच के आदेश

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details