देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करना एक शख्स को भारी पड़ गया है. भ्रामक पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, थाना कोतवाली नगर में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि फेसबुक पर बिट्टू वर्मा नाम के यूजर ने उत्तराखंड में चल रही पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में भ्रामक पोस्ट डाली है. जिसमें यूजर ने 'पुलिस SI भर्ती का सुनने में आ रहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थी को हाइट में बाहर किया जा रहा है. जबकि अभ्यर्थी मानक के दायरे में है. कारण क्या है?' लिखा है.
प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने शिकायत में कहा है कि, फेसबुक यूजर धारक बिट्टू वर्मा ने अभ्यर्थियों को गलत सूचना के आधार पर भ्रमित किए जाने के लिए पोस्ट प्रसारित किया गया है. जिससे अभ्यर्थियों में परीक्षा प्रणाली में गलत तरीके से शंका उत्पन्न की जा सके. साथ ही परीक्षा प्रणाली से लोगों के विश्वास को कम किया जा सके.