उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता पर FIR, महिला साहित्यकार ने अभद्रता व धमकी देने का लगाया आरोप - AGRA NEWS

पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता पर FIR
आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता पर FIR (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 9:51 PM IST

आगरा : जिले में एक महिला साहित्यकार ने राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रवक्ता व कवि पर कॉल करके अभद्रता करने व धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला साहित्यकार ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने पूर्व प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला साहित्यकार का आरोप है कि रालोद के पूर्व प्रवक्ता व कवि पवन आगरी ने कानूनी कार्रवाई की धमकी के संदेश भी भेजे हैं. महिला साहित्यकार ने इस मामले में रालोद मुखिया से भी शिकायत की है. आरोप है कि पूर्व प्रवक्ता ने महिला साहित्यकार का नंबर सार्वजनिक करके अपने समर्थकों से फोन करवाना शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला साहित्यकार ने छत्ता थाना पुलिस से शिकायत की है.

महिला साहित्यकार का आरोप है कि कुछ दिन पहले कवि पवन आगरी ने व्हाट्सएप के एक ग्रुप पर पोस्ट डाली थी. जिस पर कई लोगों ने मुझे कॉल किया और आयोजन में नहीं बुलाने की शिकायत की. उनका आरोप है कि कवि पवन आगरी फोन कॉल और संदेश भेजकर अभद्रता कर रहे हैं, जिस पर मैंने सबूतों के आधार पर छत्ता थाना में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


फोन पर धमकने का आरोप निराधार : कवि पवन आगरी

रालोद के पूर्व प्रवक्ता व कवि पवन आगरी ने बताया कि महिला साहित्यकार ने जिन नंबरों से धमकी देने का आरोप लगाया था, वो मेरे मोबाइल नंबर नहीं हैं. मैंने स्वयं अपना मोबाइल इस मामले में आईओ को देकर चेक कराएं हैं. पुलिस ने मेरे सामने ही उस नंबर पर कॉल किया तो वो किसी और युवक का निकला है. मैंने पुलिस से कहा कि इसकी कॉल डिटेल्स निकलवा लें कि मुझे बदनाम करने के लिए कौन लोग इनके संपर्क में हैं. धमकाने के आरोप निराधार हैं.

'मानहानि के नोटिस पर कराया मुकदमा' :रालोद के पूर्व प्रवक्ता व कवि पवन आगरी ने बताया कि पहले मेरे खिलाफ अनाप शनाप लिखने पर मैंने महिला साहित्यकार के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. इसके बाद ये धमकी और अभद्रता का आरोप लगाया जा रहा है. मुकदमा दर्ज हो जाने पर खुद आश्चर्य चकित हूं. अब मैं उच्चाधिकारियों से मिलकर इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करूंगा.


छत्ता थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश गौतम ने बताया कि महिला साहित्यकार की शिकायत पर जांच करके आरोपित कवि व रालोद के पूर्व प्रवक्ता पवन आगरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा: 11 से 20 अक्टूबर तक साहित्य सम्मेलन का आयोजन, जुटेंगे दिग्गज - आगरा साहित्य उत्सव

यह भी पढ़ें : जयपुर साहित्य उत्सव के अमेरिकी संस्करण को पुस्तक प्रेमियों ने सराहा - Markand R. Paranjpe

ABOUT THE AUTHOR

...view details