श्रीनगर:जिलेमें निवेशकों के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने की आरोपी एलयूसीसी कंपनी पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद श्रीनगर पुलिस ने एलयूसीसी कंपनी की शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
निवेशकों के नाम पर भारी ठगी का आरोप:श्रीकोट निवासी सबर सिंह नेगी और अन्य निवेशकों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कंपनी के एजेंटों ने उन्हें आकर्षक योजनाओं का लालच देकर आरडी (आवर्ती जमा) खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया. उपभोक्ताओं को भरोसा दिया गया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और उन्हें और अधिक निवेशकों को जोड़ने के लिए कहा गया. फरवरी-मार्च 2024 में कंपनी अचानक बंद हो गई, इसके बावजूद अक्टूबर 2024 तक निवेशकों से धनराशि ली जाती रही. जब निवेशकों ने अपनी जमा राशि की मांग की, तो शाखा प्रबंधक ने जनवरी 2025 तक पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई धनराशि नहीं लौटाई गई है.