छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार पंडरिया में पलटी, गाड़ी के उड़े परखच्चे - PANDARIA ACCIDENT

पंडरिया में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए हैं.

Pandaria Accident
पंडरिया एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 1:24 PM IST

कवर्धा: प्रयागराज महाकुंभ चल रहा है. जिसमें शामिल होने देश विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. बेमेतरा का भी एक परिवार अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से महाकुंभ के दिव्य दर्शन करने प्रयागराज गया था. लेकिन वापसी के दौरान उनके साथ कवर्धा के पंडरिया में बड़ा हादसा हो गया.

बेमेतरा के परिवार का पंडरिया में एक्सीडेंट:कार चालक रिटायर फौजी चंद्रिका प्रसाद तिवारी बेमेतरा के रहने वाले हैं. जो माता पिता पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे. वहां से वापसी के दौरान उनकी कार पंडरिया बजाग मार्ग में हनुमंत खोल घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. डायल 112 को फोन किया गया.

बेमेतरा का परिवार महाकुंभ से आ रहा था वापस (ETV Bharat Chhattisgarh)

कार में सामने बैठे 2 लोग घायल, बाकी सुरक्षित:कार में ड्राइवर, दो बच्चे समेत 6 लोग सवार थे. इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. चालक और सामने बैठे 2 लोगों को चोट आई है. बाकी सब सुरक्षित है. घटना के बाद राहगीरों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया है. गनीमत रही कि कार खाई में नहीं गिरी वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बता दें कि कवर्धा का चिल्फी, पंडरिया एक्सीडेंट प्रोन एरिया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर भीषण हादसा, CCTV फुटेज आया सामने
गौरघाट झरना हादसा अपडेट, पांच दिन बाद मिला मृतक राहुल सिंह का शव, रील के चक्कर में गई जान
भयानक हादसा; ट्रक के केबिन में जिंदा जले ड्राइवर और खलासी, शव भी जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details