कवर्धा: प्रयागराज महाकुंभ चल रहा है. जिसमें शामिल होने देश विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. बेमेतरा का भी एक परिवार अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से महाकुंभ के दिव्य दर्शन करने प्रयागराज गया था. लेकिन वापसी के दौरान उनके साथ कवर्धा के पंडरिया में बड़ा हादसा हो गया.
महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार पंडरिया में पलटी, गाड़ी के उड़े परखच्चे - PANDARIA ACCIDENT
पंडरिया में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 20, 2025, 1:24 PM IST
बेमेतरा के परिवार का पंडरिया में एक्सीडेंट:कार चालक रिटायर फौजी चंद्रिका प्रसाद तिवारी बेमेतरा के रहने वाले हैं. जो माता पिता पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे. वहां से वापसी के दौरान उनकी कार पंडरिया बजाग मार्ग में हनुमंत खोल घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. डायल 112 को फोन किया गया.
कार में सामने बैठे 2 लोग घायल, बाकी सुरक्षित:कार में ड्राइवर, दो बच्चे समेत 6 लोग सवार थे. इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. चालक और सामने बैठे 2 लोगों को चोट आई है. बाकी सब सुरक्षित है. घटना के बाद राहगीरों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया है. गनीमत रही कि कार खाई में नहीं गिरी वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बता दें कि कवर्धा का चिल्फी, पंडरिया एक्सीडेंट प्रोन एरिया है.