शिमला: जिला के चिड़गांव में कल रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार सीएचसी संदासु में चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल वरुण के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. वरुण ने बताया कि वो किराए की गाड़ी में रोहड़ू से जांगलिख के जा रहा था. इस दौरान जब वो जांगलिख पुल के समीप पहुंचा तो यहां सड़क की खराब हालत के कारण वो किराए की गाड़ी से उतर गए. आगे जाकर उन्होंने बोलेरो कैम्पर में लिफ्ट ली थी. इसमें पहले से 6 लोग मौजूद थे, लेकिन जांगलिख पुल से 500 मीटर दूर पहुंचने पर ही गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसा ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ. सड़क हादसे में घायल हुए लोगो को उपचार के लिए सीएचसी संदासु ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय गाड़ी में मौजूद पुनीत नाम के युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.