कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अधिकतर सड़क हादसे चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आलू ग्राउंड में बीते कल एक कार और वोल्वो बस में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कार के चालक की मौत हो गई.
मनाली पुलिस की टीम ने कार चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और गाड़ियों के पहियों को सड़क पर ब्रेक लग गया. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वोल्वो बस HP63-9581 मनाली की तरफ से आ रही थी. वहीं, दूसरी तरफ कुल्लू की तरफ से एक अल्टो कार न. HP58-8048 तेज रफ्तार से आ रही थी. अचानक से कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरी दिशा में जाकर वोल्वो बस से जा टकराई.