हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली के आलू ग्राउंड में कार-वॉल्वो बस की टक्कर, एक की मौत - Car and Volvo bus accident - CAR AND VOLVO BUS ACCIDENT

मनाली के आलू ग्राउंड में कार और वॉल्वो बस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 12:18 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अधिकतर सड़क हादसे चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आलू ग्राउंड में बीते कल एक कार और वोल्वो बस में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कार के चालक की मौत हो गई.

मनाली पुलिस की टीम ने कार चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और गाड़ियों के पहियों को सड़क पर ब्रेक लग गया. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वोल्वो बस HP63-9581 मनाली की तरफ से आ रही थी. वहीं, दूसरी तरफ कुल्लू की तरफ से एक अल्टो कार न. HP58-8048 तेज रफ्तार से आ रही थी. अचानक से कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरी दिशा में जाकर वोल्वो बस से जा टकराई.

हादसे के बाद सड़क पर चल रहे अन्य राहागीर लोगों ने कार के पास जाकर देखा तो कार में चालक बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसे अन्य व्यक्तियों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला गया. हादसे के समय VOLVO बस चालक ने 108 एम्बुलेंस को टेलीफोन से मामले की सूचना दी. एंबुलेस की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. कार चालाक की पहचान केशव राम पुत्र श्री झाणु राम निवासी छुछल डाकघर रोपा तहसील पद्धर जिला मंडी उम्र 54 साल के रूप में हुई है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'यह दुर्घटना कार चालक की लापरवाही से हुई. ऐसे में पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. चालक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: HRTC बस की बाइक से टक्कर, 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details