राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईवे पर हादसा: नोखा के पास भारतमाला रोड पर दो कारों में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, दो घायल - Car accident on Bharatmala Road - CAR ACCIDENT ON BHARATMALA ROAD

बीकानेर के नोखा से शुक्रवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में दो लोग घायल भी हो गए.

Car accident on Bharatmala Road
नोखा के पास भारतमाला रोड पर दो कारों में भिडंत (Photo ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 3:57 PM IST

बीकानेर: नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर में शुक्रवार को भारतमाला रोड पर बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां रासीसर के पास दो कारों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा और देशनोक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया.

नोखा के वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि हादसा पुलिया के पास हुआ. दो कारों की आपस में भिड़ंत की सूचना मिली थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मरने वाले तीनों मृतक रासीसर गांव के रहने वाले हैं. मृतकों के नाम का अभी तक पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को तत्काल ही बीकानेर रेफर किया गया है. हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ. दोनों कारों की आमने सामने से भिड़ंत हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर में दो स्कूल बसों में टक्कर, 12 बच्चों को आई चोट

लग गया जाम:भारतमाला रोड पर अचानक हुए इस हादसे के बाद जाम लग गया और घटना के चलते कई वाहन चालक रुक गए. वाहनों की कतार भी लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू की और रास्ता खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details