बीकानेर: नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर में शुक्रवार को भारतमाला रोड पर बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां रासीसर के पास दो कारों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा और देशनोक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया.
नोखा के वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि हादसा पुलिया के पास हुआ. दो कारों की आपस में भिड़ंत की सूचना मिली थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मरने वाले तीनों मृतक रासीसर गांव के रहने वाले हैं. मृतकों के नाम का अभी तक पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को तत्काल ही बीकानेर रेफर किया गया है. हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ. दोनों कारों की आमने सामने से भिड़ंत हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.