अलवरःरामगढ़ उपखंड क्षेत्र के बगड़ तिराहा थाना अंतर्गत सहजपुर बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार से आ रही कैंट्रा ने टक्कर मार दी. हादसे में डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर बगड़ तिराहा थाना के एएसआई श्यामलाल मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
एएसआई श्यामलाल ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजपुर बस स्टैंड के पास अलवर-नगर रोड पर दो वाहनों की टक्कर हो गई है. इस सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि घटना में एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरे वाहन का चालक गंभीर घायल हो गया. एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.