प्रयागराज :यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन पर रहे. हालांकि बारिश की वजह से प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की संख्या कम थी लेकिन, धरना स्थल पर उनका विरोध जारी रहा. बारिश में भीगने से बचने के लिए अभ्यर्थियों ने तिरपाल ओढ़ रखी थी. इसके बावजूद कई अभ्यर्थी भीग गए.
11 फरवरी को प्रदेश भर में करवाई गई RO-ARO की भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. आयोग के बाहर 24 फरवरी को अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी. जिसके बाद आयोग के सचिव के साथ अभ्यर्थियों की वार्ता हुई, जिसमें आयोग ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य देने के लिए समय दिया था. साथ ही 21 दिनों में जांच पूरी कर परीक्षा पर फैसला लेने की बात कही थी. जिसके बाद अभ्यर्थी लौट गए थे, लेकिन 26 फरवरी को एक बार फिर भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग की जाने लगी. जिसके बाद सोमवार से सिविल लाइंस के धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने सुबह से लेकर रात तक डेरा जमाए रहे. मंगलवार को मौसम खराब होने की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या में काफी कमी आ गई.
बरसात के बीच धरना-प्रदर्शन
मंगलवार को खराब मौसम की वजह से धरना स्थल पर कुछ अभ्यर्थी ही पहुंचे थे. बरसात के बीच तिरपाल को अभ्यर्थियों ने पानी से भीगने से बचने के लिए इस्तेमाल किया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें पुनर्परीक्षा से कम कोई बात मंजूर नहीं है. इस बीच पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने अभ्यर्थियों को समझाकर वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और धरना स्थल पर ही नारेबाजी करते हुए डटे हैं.