बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चंद मिनट में बदल गई 'स्पेशल बच्चे' की किस्मत, विदेशी माता-पिता ने लिया गोद, चेहरे पर खिली मुस्कान - SPECIAL CHILD IN BETTIAH

बिहार के बेतिया में एक स्पेशल बच्चे की किस्मत तब चमक उठी जब उसे गोद लेने के लिए सात समुंदर पार से माता-पिता आए, पढ़ें-

स्पेशल नीड्स चाइल्ड
स्पेशल नीड्स चाइल्ड को गोद लेते विदेशी दंपती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 8:50 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में कनाडा से आए दंपती ने बेतिया के लाल को गोद लिया. गोद लेने के बाद विदेशी दंपती के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला प्रशासन ने बच्चों को कनाडा के दंपती को स्पेशल नीड्स बच्चे को गोद दिया. दत्तक ग्राही माता-पिता कनाडा के निवासी हैं और दत्तक ग्रहण के लिए बेतिया आए.

बेतिया में स्पेशल बच्चे को विदेशी माता-पिता ने लिया गोद: केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण द्वारा निकाले गए NOC प्राप्त होने और सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर बच्चे को उसके दत्तक ग्राही पिता लवरेन्स हेनरी पेनिग्स और माता शन्नोन एडरिना पेनिग्स को सौंप दिया गया. दत्तक ग्रहण की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन है. कोई दत्तक ग्राही माता-पिता केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के पोर्टल पर पंजीकरण कर गोद लेने की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं.

बेतिया में स्पेशल बच्चे को विदेशी माता-पिता ने लिया गोद (ETV Bharat)

बच्चे को गोद लेकर खुश हुए माता पिता : इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक ब्रजभूषण कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय पासवान और समन्वयक ब्रजेश कुमार पटेल, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सहित सभी कर्मी उपस्थित थे. बेतिया से बच्चे को गोद लेने के उपरांत दत्तक ग्राही माता पिता के खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

स्पेशल बच्चे को गोद लेते कनाडाई दंपती (ETV Bharat)

"स्पेशल चाइल्ड को कनाडा से आए दंपती ने पूरी प्रक्रिया के साथ उसे गोद लिया. मैने जब गोद लेने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उसका स्पेशल ट्रीटमेंट करवाएंगे. ये सुनकर लगा कि आज भी मानवता जिंदा है. कोई भी प्रक्रिया को पूरा करके बच्चों को गोद ले सकता है."- सुमित कुमार, प्रभारी डीएम, बेतिया

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details