बेतिया: बिहार के बेतिया में कनाडा से आए दंपती ने बेतिया के लाल को गोद लिया. गोद लेने के बाद विदेशी दंपती के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला प्रशासन ने बच्चों को कनाडा के दंपती को स्पेशल नीड्स बच्चे को गोद दिया. दत्तक ग्राही माता-पिता कनाडा के निवासी हैं और दत्तक ग्रहण के लिए बेतिया आए.
बेतिया में स्पेशल बच्चे को विदेशी माता-पिता ने लिया गोद: केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण द्वारा निकाले गए NOC प्राप्त होने और सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर बच्चे को उसके दत्तक ग्राही पिता लवरेन्स हेनरी पेनिग्स और माता शन्नोन एडरिना पेनिग्स को सौंप दिया गया. दत्तक ग्रहण की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन है. कोई दत्तक ग्राही माता-पिता केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के पोर्टल पर पंजीकरण कर गोद लेने की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं.