देहरादून:उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके तहत 10 जुलाई को मतदान और फिर 13 जुलाई को मतगणना किया जाएगा. ऐसे में मतदान प्रक्रिया के लिए तमाम पोलिंग पार्टियां दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई हैं. जबकि, उपचुनाव के मद्देनजर दोनों ही विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार सोमवार की शाम 5 बजे से थम गया है. ऐसे में दोनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं. बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां की.
बदरीनाथ सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस के लखपत बुटोला के बीच टक्कर:उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. दोनों विधानसभा सीट की राजनीतिक परिस्थितियां काफी अलग है. क्योंकि, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस से सिटिंग विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने इस्तीफा देकर अब बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला बदरीनाथ सीट से उम्मीदवार हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है.
मंगलौर सीट पर एक बार भी नहीं जीती बीजेपी:वहीं, मंगलौर विधानसभा सीट की बात करें तो अभी तक का इतिहास रहा है कि बीजेपी ये विधानसभा सीट एक भी बार नहीं जीती है. ऐसे में बीजेपी के लिए मंगलौर विधानसभा सीट चुनौती बनी हुई है. जबकि, कांग्रेस के उम्मीदवार साल 2017 में हुए चुनाव के दौरान यहां से विधायक थे, लेकिन 2022 में ये सीट बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी के झोली में चली गई. यह सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन से खाली हो गया था.