झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में लोगों ने निकाला मशाल जुलूस, किया बुंडू तमाड़ बंद का आह्वान - Maa Dewri temple

Bundu Tamar bandh. दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में बुंडू तमाड़ बंद का आह्वान किया गया है. लोग मंदिर में तालाबंदी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस पूरे इलाके पर नजर बनाए हुई है.

Dewri temple Ranchi
मशाल जुलूस निकालते लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 9:54 PM IST

रांची/खूंटी : प्राचीन दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर तालाबंदी मामले को बुंडू प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासन ने कटर से ताला कटवाकर पूजा शुरू करा दी है. इसके बावजूद दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में गैर आदिवासी संगठनों ने गुरुवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी की. उन्होंने मंदिर में ताला जड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही शुक्रवार को बुंडू और तमाड़ बंद का आह्वान भी किया है.

एसडीओ मोहन लाल मरांडी ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. किसी भी तरह की भीड़ जुटाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ने वाले करीब एक दर्जन लोगों की पहचान कर ली गई है. प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प

बता दें कि रांची के तमाड़ स्थित प्राचीन दिउड़ी मंदिर में गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय आदिवासियों ने ताला जड़ दिया. जिसके कारण पांच घंटे तक पूजा बंद रही. प्रशासन की पहल पर कटर से ताला काटकर पूजा शुरू कराई गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच हल्की झड़प भी हुई. स्थानीय आदिवासी समुदाय का दावा है कि यह कोई हिंदू मंदिर नहीं है. इस मंदिर को दिउड़ी दिरी के नाम से जाना जाता है, जबकि यहां सैकड़ों वर्षों से देवी की पूजा होती आ रही है. गर्भगृह में प्राचीन 16 भुजाओं वाली देवी विराजमान हैं.

धोनी के अलावा कई लोग कर चुके हैं इस मंदिर में पूजा

यह मंदिर देश-विदेश में प्रसिद्ध है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस मंदिर में विशेष आस्था है. बॉलीवुड अभिनेता हों या राजनेता, सभी यहां दर्शन के लिए आते हैं. इतना ही नहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह का परिवार और उनकी बेटी भी यहां पूजा कर चुके हैं.

ट्रस्ट बनाने के बाद से बढ़ा विवाद

बता दें कि 2021 में बढ़ते श्रद्धालुओं और मंदिर व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सरकार की ओर से ट्रस्ट बनाया गया था. तब से दोनों समुदायों के बीच विवाद चल रहा है. ट्रस्ट के गठन से पहले मंदिर का संचालन चंद स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता था और दान पेटी व माता को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद का वितरण किया जाता था, जो ट्रस्ट के गठन के बाद बंद हो गया.

स्थानीय लोगों को यह रास नहीं आने लगा, तभी से विभिन्न आदिवासी संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया और मंदिर पर अपना दावा पेश करते रहे. मामला कोर्ट में भी पहुंचा. कोर्ट ने भी माना कि यहां सैकड़ों वर्षों से मंदिर बना हुआ है और जमीन भी मंदिर के नाम पर है. इसके बावजूद कुछ तथाकथित आदिवासी नेताओं ने ग्रामीणों को गुमराह कर आज मंदिर पर ताला लगा दिया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

दिउड़ी मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने कहा कि मंदिर में दो समुदायों के बीच विवाद है और उसी को लेकर ताला लगाया गया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद कुमार भी मंदिर परिसर पहुंचे और मांग की कि मंदिर पर ताला लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

तालाबंदी करने वालों का क्या है दावा?

मंदिर पर दावा करने वाले और ताला लगाने वाले व्यक्ति के समर्थक राधा-कृष्ण का कहना है कि यह पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र है. उन्होंने ग्राम सभा की अनुमति के बिना ट्रस्ट बनाने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं खुद को हिंदू मानने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह मंदिर नहीं है. दिउड़ी दिरी आदिवासियों का पूजा स्थल है. यहां आदिवासियों के लिए पुजारी के तौर पर पंडों की जरूरत नहीं है, पाहन ही पूजा-अर्चना करेंगे.

वहीं मंदिर के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता रितेश जायसवाल ने बताया कि मंदिर पर दावा करने वाले लोगों के सभी दावों को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि मंदिर का नाम प्रसिद्ध है और सैकड़ों सालों से यहां देवी पूजा का उल्लेख है.

यह भी पढ़ें:

धोनी की जिस मंदिर में है गहरी आस्था, वहां प्रशासन ने लगाई निषेधाज्ञा, जानिए क्या है वजह - prohibitory orders in Diuri temple

मां दिउड़ी के चरणों में कालीचरण! नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर में की पूजा, माता के चरणों में शीश नवाकर लिया जीत का आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024

माता दिउड़ी के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मांगा खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद - Union Minister Arjun Munda

ABOUT THE AUTHOR

...view details