देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार 23 अक्टूबर को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मंत्रिमंडल की बैठक शुरु हुई. लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मंत्रिमंडल की बैठक छोड़कर बाहर निकले और कार में बैठकर चले गए. जब मंत्री सुबोध उनियाल सचिवालय से रवाना हो रहे थे, उस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनके वापस जाने की वजह पूछी.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मंत्री सुबोध उनियाल की तबीयत ठीक नहीं लग रही है, जिसके चलते वो कैबिनेट बैठक छोड़कर जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समय से मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक उनको सफोकेशन की दिक्कत होने लगी. जब उनसे बैठा नहीं गया तो वो कैबिनेट की बैठक छोड़कर तत्काल वहां से रवाना हो गए.
मंत्री सुबोध उनियाल सचिवालय से निकलने के बाद सीधा दून अस्पताल पहुंचे, जहां उनका चेकअप किया गया. सुबोध उनियाल के पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल को थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही थी, जिसके चलते वह कैबिनेट बैठक छोड़कर हॉस्पिटल चले गए थे.