उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री सौरभ बहुगुणा बोले-केदारनाथ यात्रा पर धामी सरकार का विशेष फोकस - Cabinet Minister Saurabh Bahuguna

Rudraprayag District Incharge Minister केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के बाद धामी सरकार मार्ग को दुरुस्त करने पर युद्धस्तर से जुटी हुई है. काबीना मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार केदारनाथ यात्रा पर विशेष ध्यान दे रही है. जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल सके.

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 6:44 AM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा को बेहतर तरीके से संचालित कराने को लेकर सरकार संकल्पबद्ध है. पैदल मार्ग में कड़ी मेहनत के साथ मजदूर निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं. सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच ध्वस्त राजमार्ग को दुरुस्त करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है. सरकार ने प्रभावितों के लिए करोड़ों की राहत राशि स्वीकृत की है और निर्माण कार्यों पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिससे देश-विदेश से बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मिल सके.

रात-दिन मेहनत कर रही सरकार:गुप्तकाशी में काबीना मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को बेहतर से बेहतर बनाये जाने को लेकर सरकार रात-दिन मेहनत कर रही है. प्रदेश की धामी सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है. 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के बाद जिस प्रकार से तेजी के साथ रेस्क्यू कार्य किया गया, उसकी तारीफ पूरे देशभर में हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली ने जनता को भी प्रभावित किया है. देश के पसंदीदा मुख्यमंत्री में धामी का नाम आया है, यह गर्व का विषय है.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर सैकड़ों मजदूर कर रहे कार्य:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पूरे देश के पसंदीदा मुख्यमंत्रियों में चुना गया. युवा काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के साथ शासन-प्रशासन पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है. आपदा प्रभावितों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर सैकड़ों मजदूर कार्य कर रहे हैं, जो बरसात में भी कार्य में जुटे हुए हैं. अपनी जान की परवाह किये बगैर मजदूर कार्य कर रहे हैं. एनएच विभाग सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है.

मौसम की बेरुखी से कार्य हो रहा प्रभावित:बारिश के कारण कार्य करने में बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं. इसके बावजूद भी एनएच एवं लोनिवि गुप्तकाशी विभाग कार्य को करवा रहा है. अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी हर समस्या का समाधान तेजी के साथ किया जा रहा है. प्रशासन भी केदारनाथ यात्रा का बहुत अच्छे तरीके से संचालन करवा रहा है. जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मौसम साथ दे तो निर्माण कार्यों को तेजी से करना आसान हो जाएगा. मौसम की बेरुखी इस बार ज्यादा देखने को मिल रही है.

श्रद्धालुओं की हर संभव मदद:उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है. यात्रा मार्गों में रोजगार कर रहे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दिया जा रहा है. काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा सीट पहले भी भाजपा की थी और आगामी माह में होने वाले उप चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा निकालने का मकसद सिर्फ झूठी वाहवाही लूटना है. ऐसा करके वे अपनी गलत मानसिकता को दर्शा रहे हैं, जिसका जवाब उन्हें आगामी उप चुनाव में मिलने वाली करारी हार से मिलेगा. जनता का मन भाजपा के पक्ष में है, जबकि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है.

पढ़ें-उत्तराखंड के अंदर सच में बदल रही डेमोग्राफी या सिर्फ हो रही सियासत, जानिए हकीकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details