रामपुर: अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन किया. इस दौरान भाजपा, अपना दल (एस) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आशीष पटेल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं दिए जीत के गुरु मंत्र
इसके बाद आशीष पटेल ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन की जीत के लिए गुरु मंत्र दिए. बता दें कि यहां से त्यासी घनश्याम सिंह लोधी भाजपा से प्रत्याशी है. वहीं, आशीष पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं यहां एनडीए और भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी का प्रचार करने के लिए आया हूं. सांसद घनश्याम सिंह लोधी दूसरी बार जीत कर संसद पहुंचेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत करेंगे. एनडीए गठबंधन में सभी शामिल पार्टी चुनाव में जनता के बीच में जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे है. यूपी में 80 की 80 सीटें एनडीए गठबंधन जीतेगी.