उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कैब चालक हत्याकांड: लूट के इरादे से कराई थी बुकिंग, रास्ते में धारदार हथियार से रेत दिया था ड्राइवर का गला - Cab driver murder case revealed

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:40 PM IST

कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के रहने वाले कैब चालक पुष्पेंद्र सिंह की हत्या का खुलासा (Cab Driver Murder Case Revealed) कानपुर पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल में तीन आरोपी अभी फरार हैं.

कैब चालक हत्याकांड का खुलासा.
कैब चालक हत्याकांड का खुलासा. (Photo Credit-Etv Bharat)

कानपुर कैब चालक हत्याकांड का खुलासा. (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर: हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से लापता कैब चालक की हत्या कर कैब लूट प्रकरण का खुलासा मंगलवार को कानपुर पुलिस ने कर दिया. इस मामले में पुलिस ने बाल अपचारी समेत दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कैब चालक का गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और शव हाईवे किनारे फेंक दिया था. आरोपियों ने लूटी हुई कैब छिपा दी थी.

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि 13 जून 2024 को पुष्पेंद्र सिंह नाम की एक गुमशुदगी की रिपोर्ट हनुमंत विहार थाने में दर्ज की गई थी. हनुमंत विहार पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि तभी पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली के अज्ञात शव मिला है. थाना पनकी के काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

इसी बीच हनुमंत विहार पुलिस ने लापता कैब चालक के बहनोई को ले जाकर पहचान कराई, तो उसकी शिनाख्त पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई. इस पर गुमशुदगी का मुकदमा हत्या में तब्दील कर दिया गया. इसके सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से तीन संदिग्धों विशाल, सौरभ और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद वारदात का खुलासा हुआ.

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा के मुताबिक 12 जून 2024 की रात विशाल, सौरव और एक नाबालिग ने थाना रेल बाजार से मकसूदाबाद जाने के लिए कैब बुक कराई थी. हालांकि बाद में राइड कैंसिल कर दी. इसके बाद ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह से डायरेक्ट बातचीत कर बुक कर लिया और मकसूदाबाद चलने को कहा. पनकी पहुंचने के बाद ही उनमें से एक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद गाड़ी छिपा दी थी. दो आरोपियों नाबालिग और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. विशाल अभी फरार चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Cab Driver Murder: कैब चालक की हत्या का खुलासा, होली के खर्चे पूरे करने के लिए की थी हत्या

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़: कैब चालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, कार लूटने के लिए दिया था घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details