उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में विधानसभा उपचुनाव खत्म होते ही 13 जिलों के नगर निकायों में इलेक्शन का एलान; 17 दिसंबर को वोटिंग

UP MUNICIPAL BODIES BYELECTIONS 2024: उत्तर प्रदेश में नगर निकायों में खाली हुईं 19 सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू

राज प्रताप सिंह- स्टेट इलेक्शन कमिश्नर.
राज प्रताप सिंह- स्टेट इलेक्शन कमिश्नर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 8:19 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 2:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन संपन्न होते ही अब नगर निकायों में 19 सीटों पर उपचुनाव की तिथियों का एलान कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने अनुसार, प्रदेश में नगर निकायों के लिए उपचुनाव 17 दिसंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती के बाद 19 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा.

निकाय उपचुनावों का ऐलान. (Photo Credit; ETV Bharat)

उपचुनाव की प्रमुख तिथियां

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि: 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
  • नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 4 दिसंबर, 2024.
  • नामांकन वापसी: 6 दिसंबर, 2024 (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
  • चुनाव चिह्न आवंटन: 6 दिसंबर, 2024 (दोपहर 3 बजे के बाद)
  • मतदान का दिन: 17 दिसंबर, 2024 (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
  • मतगणना का दिन: 19 दिसंबर, 2024.

निर्वाचन क्षेत्रों की सूची:इस उपचुनाव के तहत सीतापुर, शाहजहांपुर, कौशांबी, बहराइच, बरेली, हाथरस, हरदोई, लखनऊ, गोण्डा, बांदा, जौनपुर और अमरोहा जिलों की नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के कुल 19 सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें प्रमुख सीटें महोली (सीतापुर), जलालाबाद (शाहजहांपुर), सराय अकिल (कौशांबी), नवाबगंज (बरेली) और अमरोहा शामिल हैं.

निकाय उपचुनावों का ऐलान. (Photo Credit; ETV Bharat)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • उपचुनाव की सूचना 27 नवंबर को सभी संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी.
  • 28 नवंबर से नामांकन पत्रों का वितरण शुरू होगा.
  • सभी प्रक्रिया सार्वजनिक अवकाश के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी.

सुरक्षा व्यवस्था और प्रचार

  • सुरक्षा के मद्देनजर बरेली, लखनऊ, वाराणसी, और प्रयागराज जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, चुनाव की जानकारी प्रमुख समाचार पत्रों और आकाशवाणी/दूरदर्शन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं.
  • राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने और किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें :शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में सपा ने भाजपा प्रत्याशी को हराया, बब्बू खान छठी बार बने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष

यह भी पढ़ें :अकबरपुर नगर पंचायत की सीट पर सपा के पूर्व एमएलसी कल्लू यादव का दबदबा कायम

Last Updated : Nov 27, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details