लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन संपन्न होते ही अब नगर निकायों में 19 सीटों पर उपचुनाव की तिथियों का एलान कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने अनुसार, प्रदेश में नगर निकायों के लिए उपचुनाव 17 दिसंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती के बाद 19 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा.
उपचुनाव की प्रमुख तिथियां
- नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि: 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
- नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 4 दिसंबर, 2024.
- नामांकन वापसी: 6 दिसंबर, 2024 (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
- चुनाव चिह्न आवंटन: 6 दिसंबर, 2024 (दोपहर 3 बजे के बाद)
- मतदान का दिन: 17 दिसंबर, 2024 (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
- मतगणना का दिन: 19 दिसंबर, 2024.
निर्वाचन क्षेत्रों की सूची:इस उपचुनाव के तहत सीतापुर, शाहजहांपुर, कौशांबी, बहराइच, बरेली, हाथरस, हरदोई, लखनऊ, गोण्डा, बांदा, जौनपुर और अमरोहा जिलों की नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के कुल 19 सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें प्रमुख सीटें महोली (सीतापुर), जलालाबाद (शाहजहांपुर), सराय अकिल (कौशांबी), नवाबगंज (बरेली) और अमरोहा शामिल हैं.