लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे. भारतीय जनता पार्टी जोरदार तैयारी में जुट गई है. लखनऊ पूर्व, सोनभद्र के दुद्धी सीट, शाहजहांपुर की ददरौल, बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर चुनाव होगा, जिसको लेकर बीजेपी ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं.
गैंसड़ी विधानसभा जीतना चुनौती :ददरौल से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह, लखनऊ पूर्व से बीजेपी आशुतोष टंडन और समाजवादी शिव प्रताप यादव गैंसड़ी विधायक थे, उनकी मृत्यु हो गई है. जबकि, दुद्धी विधानसभा से बीजेपी के विधायक रामदुलार गोंड बलात्कार के मामले में दोष सिद्ध होने पर जेल में हैं. गोंड की सदस्यता जा चुकी है. इन सारी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव लोकसभा के साथ होगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के लिए समाजवादी पार्टी के हिस्से की गैंसड़ी विधानसभा को जीतना चुनौती होगी. 2017 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखनऊ छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू थे. 2017 में उनको जीत मिली थी. लेकिन, 2022 में वह हार गए थे. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से शैलू को उम्मीदवार बना सकती है.
लखनऊ पूर्व में कई टिकट के दावेदार :लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक टिकट के दावेदार हैं. जिनमें से यहां दिवंगत हुए आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी के भाई अमित टंडन और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने तो अपनी दावेदारी को लेकर होर्डिंग भी क्षेत्र में लगवा दिए हैं. पूर्व क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश भारतीय जनता पार्टी नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.