लखनऊ : प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की खाली सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी होना शुरू हो गई है. चार विधानसभा की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी तीन और कांग्रेस एक सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट दी है. इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है. मुकेश सिंह चौहान इसी विधानसभा सीट के तहत आने वाले इस्माइलगंज वार्ड से पार्षद हैं. दो बार वह खुद पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं, जबकि एक बार उनकी पत्नी अमिता सिंह इस वार्ड से पार्षद रही हैं. पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की निधन के बाद खाली हुई पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को बनाया है प्रत्याशी. मनोज तिवारी को बनाया था उम्मीदवार :मुकेश सिंह चौहान को लखनऊ में पार्टी का कद्दावर कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता है. मौजूदा समय में वह पार्टी के प्रदेश महासचिव के पद पर भी हैं. प्रदेश में जहां कांग्रेस का ग्राफ लगातार चुनाव में गिरता जा रहा है. वहीं, मुकेश सिंह चौहान नगर निगम वार्ड इस्माइलगंज से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इस सीट से मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें करीब 2 प्रतिशत वोट ही मिले थे. मुकेश सिंह चौहान बीते कई वर्षों से कांग्रेस प्रदेश संगठन में लगातार कार्य करते आ रहे हैं. पार्टी की तरफ से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. 2022 की विधानसभा चुनाव की बात करें तो लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट पर सभी प्रत्याशियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इस चुनाव में यह सीट भाजपा के उम्मीदवार आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने जीत ली थी. उन्हें इस सीट पर कुल 59.4% वोट प्राप्त हुए थे, जबकि इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग भदौरिया को 32.7 फीसदी वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष टंडन को इस सीट पर 152998 वोट मिले थे, जबकि अनुराग भदौरिया को 84197 वोट मिले थे. आशुतोष टंडन ने यह चुनाव 68731 वोट से जीत लिया था, जबकि कांग्रेस की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस ने मनोज तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था, उन्हें कुल 1.74 फीसदी ही वोट मिला था. इनको मिले कुल मतों की संख्या 4485 थी, वह चौथे नंबर पर थे. जबकि, तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के आशीष कुमार सिंह थे, जिन्हें 3.82 फीसदी मत मिले थे. उन्हें कुल 9834 मत प्राप्त हुए थे. चुनाव में इस विधानसभा पर कुल 277468 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट पर उपचुनाव होता है तो एक बार फिर से इंडिया गठबंधन को लेकर तकरार पैदा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : मतदाता बिना वोटर आई कार्ड के भी डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे - Lok Sabha Election