बक्सरःINDI अलायंस की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बक्सर लोकसभा क्षेत्र केप्रत्याशी सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मोदी को वोट देनेवालों को मानसिक रूप से दिवालिया बता दिया. सुधाकर सिंह ने कहा कि इतनी महंगाई के बाद भी जो लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं वो उनके मानसिक रूप से दिवालिया होने का परिचायक है.
'मानसिक रोगी नीतीश कैसे सीएम बने बैठे हैं':सुधाकर सिंह ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार लोगों को इस देश में वोट देने का अधिकार नहीं है, फिर मानसिक रूपस बीमार नीतीश कुमार कैसे मुख्यमंत्री बने बैठे हैं. सुधाकर सिंह ने मोदी समर्थकों को भी मानसिक रूप से दिवालिया बताया और कहा कि "इतने लोगों के इलाज के लिए देश में अस्पताल नहीं है."
'13 रुपये के मुफ्त राशन के बदले जेब से निकाले 850 रुपये': सुधाकर सिंह ने कहा कि "राशन योजना महागठबंधन ने शुरू की थी जिसके लिए 13 रुपये लगते थे, उसी 13 रुपये के अनाज को मोदी ने फ्री कर दिया और बदले मे 350 रुपये की जगह 1200 रुपये का सिलिंडर दे दिया. इसके बाद भी जो लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं वो लोग मानसिक रूप से दिवालिया हैं."
'वोट की चोट से होगा इलाज':सुधाकर सिंह ने कहा कि "इतने मानसिक रोगियों के इलाज के लिए देश में अस्पताल नहीं है, इसलिए ऐसे लोगों का इलाज जनता अपने वोट के चोट से करेगी". उन्होंने कहा कि "सिर्फ बक्सर ही नहीं पूरे बिहार में INDI अलायंस जीत दर्ज करेगा और देश में सरकार बनाएगा. ये उत्साह आम आदमी का उत्साह है."