हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10 रुपये से सिलाई का कारोबार शुरू किया और आज बड़े-बड़े बिजनेसमैन को देती है कड़ी टक्कर, रानी ने बताई संघर्षों भरी दास्तां - Business Woman Success Story - BUSINESS WOMAN SUCCESS STORY

Business Woman Success Story: हरियाणा के पानीपत की रानी ने अपना बुटीक चलाकर सफलता की नई कहानी लिखी है. एक वो महिला ने जिसकी न तो शिक्षा सही से हुई न साथ में किसी का स्पोर्ट था. पति से तलाक के बाद दो बच्चों के साथ शुरू किया संघर्ष भरा सफर काफी मुश्किलों भरा था लेकिन कभी जीवन में हार नहीं मानी और 10 रुपये में कपड़े सिलना शुरू कर दिए. लेकिन आज ये महिला करोड़ों रुपये का बिजनेस कर बड़े-बड़े बिजसनेसमैन को कड़ी टक्कर देती हैं. रानी ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में अपने संघर्ष भरे दिनों की दास्तां को बयां किया है.

Business Woman Success Story
Business Woman Success Story (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 23, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 3:04 PM IST

Business Woman Success Story (Etv Bharat)

पानीपत:जिन अंधेरों ने मुझे डराने की कोशिश की, उन अंधेरों का अंत मैंने खुद को जलाकर किया है. इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है पानीपत में गांव आता की रहने वाली रानी ने. दरअसल, रानी पैसों से बुटीक चलाती हैं. बुटीक भी ऐसा जिसमे सिले हुए कपड़े डिजाइन देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं. केवल 10 रुपये लेकर सूट सिलने वाली एक साधारण सी महिला आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है. इस रिपोर्ट में रानी से जानेंगे कि 10 रुपये से शुरू हुआ सफर करोड़ों रुपये तक पहुंचाने में उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कैसे इतने लंबे सफर में हौसला बनाएं रखा.

देश से विदेश तक डिजाइन की डिमांड: रानी ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में बताया कि उन्होंने 6वीं क्लास तक पढ़ाई की है. लेकिन आज बड़े-बड़े बिजनेसमैन को भी टक्कर दे रही हैं. 14 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. किसान की बेटी ने फिर सिलाई शुरू की और 10 रुपये से कपड़े सिलने शुरू किए थे. जिसके बाद वह आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ती चली गई. आज सेक्टर 13 में परी रानी के नाम से एक बड़ा बुटीक चलाती हैं. इस बुटीक में कपड़े लेकर डिजाइन तक सब रानी ही तैयार करती हैं. वह कंपनियों को अपना डिजाइन भेजती है. अपने लिए ही कपड़ा मंगवाती है. अब परी के उत्पादन अमेरिका, जर्मनी, कनाडा समेत कई देशों में पहुंच रहे हैं.

गरीबों की भी मदद करती हैं रानी:ट्रेडर्स, एक्सपोर्टर और मॉडल के गुण रानी को बिजनेस वूमेन बनाते हैं. उन्होंने अपने सिलाई किए डिजाइनदार सूटों को पहनकर उन्हीं कपड़ों में अपने सोशल मीडिया अकाउंट टिकटॉक, यू-टूयब, इंस्टाग्राम पर अपलोड कर प्रचार किया. आज उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आठ लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अपने इस कारोबार से पांच करोड़ रुपये का सालाना व्यवसाय कर रही हैं. 20 से अधिक महिलाओं को व्यवसाय भी दिया है. इतना ही नहीं अब रानी जरूरतमंद बेटियों की शादी में भी मदद करती हैं. पैसा-कपड़ा और दहेज का सामान देने में गरीब परिवारों की मदद भी कर रही हैं. रानी केवल गरीब महिलाओं की मदद ही नहीं करती, बल्कि बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बनी है.

रानी का सफरनामा:रानी ने बताया कि वह 12 साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी. जिस सफलता के लिए उन्हें पति का साथ चाहिए था. वहां, उनके पति ने उनका साथ छोड़ दिया था. तलाक होने के बाद उसके लिए बड़ी चुनौती थी. पिता भई एक साधारण से किसान हैं. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उन्होंने दो बच्चों के साथ बहुत संघर्ष किया. उस समय रानी बाजार से कपड़ा खरीदकर लाती थी और उसे तैयार कर मार्केट में बेचना ये सभी काम वे खुद करती थी.

बढ़ते कारोबार से मुनाफा कमा रही रानी: कुछ समय बाद सोशल मीडिया का क्रेज बड़ा और उन्हें सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया. जहां उन्हें ऑर्डर मिलने शुरू हो गए. रानी ने बताया कि वह अपने डिजाइन किए सूट का प्रचार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद ही करती थी. वह सूट सिलकर खुद पहनती थी. खुद फोशो शूट करती थी, मॉडलिंग करती और वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर देती थी. जिससे उनका कारोबार भी बढ़ता चला गया. रानी के बुटीक से करीब 100 से 150 सूट की रोजाना बिक्री हो जाती है.

10 रुपये से शुरू किया सफर करोड़ों तक पहुंचाया: रानी बताती है कि करीब 25 साल पहले उन्होंने सिलाई का काम शुरू किया था. जब सूट सलवार की सिलाई सिर्फ मात्र 10 रुपये थी. आज इस कारोबार से उन्हें नाम और काम भी मिला है. आज उनके पास हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक के सूट मिल जाते हैं. रानी के 2 फेसबुक अकाउंट भी है, जिन पर वह अपनी वीडियो को पोस्ट करती है. दोनों सोशल मीडिया अकाउंट से रानी को अच्छी खासी इनकम भी हो रही है. आज रानी परी रानी के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी एक नई पहचान बना चुकी है. उनकी बेटी का नाम परीशा है और खुद का नाम रानी तो दोनों का नाम जोड़कर उन्होंने एक नहीं पहचान बनाई है और इसी नाम से अपने बुटीक का नाम रखा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सास-ननद ने कायम की मिसाल, बहु को पढ़ाया-लिखाया तो गीतांजलि ने पास की CA परीक्षा - CA Exam Result 2024

ये भी पढ़ें:UPSC ने APFC परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, हरियाणा के युवाओं का दिखा जलवा, AIR 2 पाने वाली अपर्णा गिल ने बताया सफलता का राज - UPSC EPFO Result 2024

Last Updated : Jul 23, 2024, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details