उत्तरकाशी:गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. जहां सड़क का पुस्ता टूटने से यात्रियों से भरी बस का एक टायर हवा में लटक गया. जिसके यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
हवा में झूला बस का टायर, गिरने से बची बस:हर्षिल थानाध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि मंगलवार यानी 8 अक्टूबर की शाम को टिहरी के घनसाली के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री से झाला की ओर जा रही थी. तभी नेलांगना के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के लिए चालक ने बस को पीछे किया. बस के पीछे होते ही उसके आगे के टायर के नीचे हाईवे पर बना पुश्ता टूट गया. जिससे वो हवा में झूल गया.
पुश्ता तोड़कर बाहर लटका बस का टायर (फोटो सोर्स- Police) यात्रियों के उड़े होश: अचानक हुई इस घटना से बस में सवार सभी यात्री घबरा गए. इसी बीच हादसे की सूचना मिलने पर हर्षिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही सेना की क्रेन बुलाकर बस को सड़क पर लाया. फिर सभी यात्रियों को उसमें बैठाकर रवाना किया गया.
बस में सवार थे 40 यात्री: हर्षिल थानाध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि बस में 40 यात्री सवार थे. ये सभी लोग घनसाली क्षेत्र से अपने देव डोली के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए आए थे. घटना में बस सवार कोई भी यात्रा घायल नहीं हुआ है. फिलहाल, सभी लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-