आगरा :आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे से आगे इनररिंग रोड पर सोमवार देर रात एक बस पलट गई. बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी. इनररिंग रोड पर चालक को नींद की झपकी आई तो तेज गति से दौड़ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. अचानक पलटने से सवारियों में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर एत्मादपुर थाना की पीआरवी और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. हादसे में दो महिला और बच्चे घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की पूछताछ में सवारियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी. तभी चालक को नींद की झपकी आ गई. जिससे ये हादसा हुआ है.
बता दें कि लखनऊ एक्सप्रेस वे से आगे इनररिंग रोड पर हादसा सोमवार देर रात हुआ. गोंडा जिले से एक बस सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस से उतर कर बस इनररिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस वे तक जा रही थी. बस में 60 से 65 सवारियां मौजूद थीं. आगरा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला टोल के पास में अचानक ही बस पलट गई. बस के पलटते ही बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई.
एत्मादपुर एसीपी हिमांशु राय ने बताया कि इनररिंग रोड पर बस पलटने की सूचना पर पीआरवी के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला. हादसे में 2 महिला यात्री और बच्चे घायल हुए हैं. जिन्हें देर रात्रि में ही सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक को नींद आने से घटना हुई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. इसके बाद सुरक्षित सवारियों को दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना किया गया है.
बरेली में स्कूल वैन पलटी, आठ बच्चे चोटिल:बरेली के मीरगंज में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे क्षेत्र के सिंधौली गौटिया गांव के पास मोड़ पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. वैन में स्कूली बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत वैन में फंसे बच्चों को शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला. एक छात्र शीशा टूटकर लगने से घायल हो गया. कुळ आठ बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार में वैन चला रहा था. रात में हुई बारिश से सिंधौली और सिहौर मार्ग पर फिसलन हो गई थी. सिंधौली में ईंट भट्ठे के पास सामने से अचानक एक वाहन आ गया. चालक ने वैन को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.
यह भी पढ़ें :लखनऊ में फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया के कब्जे से खाली कराई गई 18 करोड़ की सरकारी जमीन