दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर सामने आया नया अपडेट, BJP से बोलीं CM आतिशी - हिम्मत है तो...

-LG को भेजेंगे बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव: आतिशी -आतिशी ने भाजपा को प्रस्ताव पास कराने का चैलेंज दिया.

Etv Bharat
बस मार्शल की नौकरी होगी पक्की (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:52 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बस मार्शलों की नौकरी नियमित करने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. बीजेपी जहां एक तरफ बस मार्शलों की नौकरी नियमित करने को लेकर आतिशी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक पेपर दिखाते हुए कहा "यह 2023 का वह ऑर्डर है जिस पर केजरीवाल के साइन हैं जिसमें उन्होंने इन मार्शल को निकाला है. वहीं, आम आदमी पार्टी बीजेपी और एलजी वीके सक्सेना को बस मार्शलों के साथ गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "आज हम (दिल्ली की सीएम) आतिशी से एक सवाल पूछने आए हैं. हमारे पास अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर हैं, जिसमें उन्होंने बस मार्शलों को हटाने का आदेश पारित किया है. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें क्यों हटाया? अभी भी एलजी ने उन्हें 1 नवंबर से नियुक्त करने का निर्देश दिया है, लेकिन आपने उन्हें अभी तक वापस क्यों नहीं आने दिया?"

बीजेपी LG से प्रस्ताव को कराये पास: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली भाजपा बस मार्शलों के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है. एक भाजपा की दिल्ली पुलिस थी, जिसने बस मार्शलों पर बार बार लाठी चलाई, उन्हें गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी थी जिसके मंत्री और विधायक इन बस मार्शलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष कर रहे थे. पहले ग़रीब घरों के लड़के-लड़कियों को मार्शल की नौकरी से निकाल उनका रोजगार छीन लिया और अब राजनीति कर उन्हें गुमराह कर रही है. मैं BJP को चैलेंज करती हूं कि एक हफ्ते में हम बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव एलजी के पास भेजेंगे, भाजपा उस प्रस्ताव को पास करवा कर दिखाये."

बीजेपी ने बस मार्शलों से छिन ली नौकरी: दिल्ली के लोग जानते हैं कि बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए केजरीवाल ने वर्ष 2018 में 10 हजार बस मार्शल को लगाया था. बस मार्शल के जरिए गरीब घर के लड़के लड़कियों को केजरीवाल ने रोजगार देने का काम किया था. लेकिन, बीजेपी के अधिकारियों ने अप्रैल 2023 से बस मार्शलों की तनख्वाह रोक ली. बार-बार फाइलों पर लिखा कि बस मार्शल को निकाल दो. लेकिन आम आदमी पार्टी ने लड़कर उन्हें तनख्वाह दिलाई. लेकिन बाद में नवम्बर 2023 में इन बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया.

उपराज्यपाल पर बोलीं आतिशी: आतिशी ने कहा कि जब से आप की सरकार बनी है तब से बीजेपी की सरकार ने आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दिल्ली सरकार की कोई एक पॉलिश नहीं, जिनकी उन्होंने जांच नहीं कराई हो. आज तक 10 साल में सरकार के खिलाफ एक रुपए के भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला है. आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है.

LG ने आतिशी को कहा,'' तुरंत दें बहाली का आदेश: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर कहा था कि उन्होंने 24 अक्टूबर को ही सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स और बस मार्शलों की बहाली 1 नवंबर से सुनिश्चित करने का सुझाव दिया था. लेकिन इस संबंध में सरकार से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. एलजी ने मुख्यमंत्री को सलाह दी थी कि विधिपूर्वक सम्बंधित अधिकारियों को इनकी बहाली का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दें. एलजी ने ये भी कहा था कि बेशक इसका श्रेय आप या आपके नेता लें, लेकिन इन गरीब और लाचार लोगों के कल्याण सम्बन्धी निर्णय में अब और विलंब किसी भी तरह से उचित नहीं होगा.

"यह 2023 का वह ऑर्डर है जिस पर अरविंद केजरीवाल के साइन हैं जिसमें उन्होंने इन मार्शल को निकाला है. हम तो सीएम आतिशी को बताने आए हैं कि यह कुकर्म आपके आका ने किया है. उपराज्यपाल ने जब 1नवंबर से स्पष्ट बहाली का निर्देश दिया तो क्या कारण है कि आज 4 नवंबर हो गई और आप बहाली नहीं कर रहे.''-वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा

AAP बस मार्शलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही, भाजपा:विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब विधायकों की सैलरी बढ़ाने की बात आई थी तो सरकार ने असली कैबिनेट नोट बनाकर उसे उपराज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा था. उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आतिशी सरकार बस मार्शलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनको बरगला रही है. झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है. गुप्ता ने कहा कि हम 10 हजार बस मार्शलों के साथ हैं और उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. DTC बस मार्शलों की नौकरी एक हफ्ते में होगी पक्की! आतिशी सरकार LG को भेजेगी प्रस्ताव
  2. DTC बस मार्शल्स और सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए अच्छी खबर, LG ने आतिशी को पत्र लिख कहा- तुरंत दें बहाली का आदेश
Last Updated : Nov 4, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details