बुरहानपुर : देशभर धूम मचा रही विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छाव' का एक और एमपी कनेक्शन सामने आया है. बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रु कमा चुकी इस फिल्म में मध्य प्रदेश के एक युवक ने भी किरदार निभाया है. दरअसल, इस फिल्म में बुरहानपुर के संकेत कापसे ने सैनिक यानी मावड़ा का किरदार निभाया है. इस फिल्म में बुरहानपुर का भी जिक्र किया गया है, वहीं अब यहां के युवक द्वारा फिल्म में किरदार निभाए जाने से फिर बुरहानपुर का नाम चर्चा में है.
खामनी गांव में जश्न का माहौल
फिल्म में गांव के बेटे के किरदार को देख खामनी गांव में खुशियां मनाई जा रही हैं, संकेत के परिजन भी उसकी उपलब्धि से बेहद खुश हैं. गांव वालों का कहना है कि इतिहास के पन्ने खोलती इस फिल्म में किरदार निभाकरसंकेत ने केवल गांव का ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है.
छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म
बता दें कि मराठा साम्राज्य के छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी राजे के जीवन वृतांत और संघर्ष पर आधारित फिल्म छावा इन दिनों थिएटर पर छाई हुई है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ और महाराष्ट्र में इसे खूब पसंद किया जा रहा है. संभाजी राजे का संबंध बुरहानपुर से भी रहा है, दरअसल उन्होंने अपने शासनकाल में तीन बार बुरहानपुर पर विजय प्राप्त की थी, इसे फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है.