मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छावा में छाया मध्य प्रदेश के छोटे से गांव का संकेत, फिल्म में निभाया ये रोल - MP ACTOR IN CHHAAVA MOVIE

छावा फिल्म से दूसरी बार जुड़ा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का कनेक्शन, यहां संकेत कापसे ने फिल्म में निभाया सैनिक का किरदार

MP ACTOR IN CHHAAVA MOVIE
संकेत और उनके द्वारा फिल्म में निभाया गया किरदार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 1:16 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 1:35 PM IST

बुरहानपुर : देशभर धूम मचा रही विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छाव' का एक और एमपी कनेक्शन सामने आया है. बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रु कमा चुकी इस फिल्म में मध्य प्रदेश के एक युवक ने भी किरदार निभाया है. दरअसल, इस फिल्म में बुरहानपुर के संकेत कापसे ने सैनिक यानी मावड़ा का किरदार निभाया है. इस फिल्म में बुरहानपुर का भी जिक्र किया गया है, वहीं अब यहां के युवक द्वारा फिल्म में किरदार निभाए जाने से फिर बुरहानपुर का नाम चर्चा में है.

खामनी गांव में जश्न का माहौल

फिल्म में गांव के बेटे के किरदार को देख खामनी गांव में खुशियां मनाई जा रही हैं, संकेत के परिजन भी उसकी उपलब्धि से बेहद खुश हैं. गांव वालों का कहना है कि इतिहास के पन्ने खोलती इस फिल्म में किरदार निभाकरसंकेत ने केवल गांव का ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है.

संकेत कापसे (Etv Bharat)

छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म

बता दें कि मराठा साम्राज्य के छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी राजे के जीवन वृतांत और संघर्ष पर आधारित फिल्म छावा इन दिनों थिएटर पर छाई हुई है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ और महाराष्ट्र में इसे खूब पसंद किया जा रहा है. संभाजी राजे का संबंध बुरहानपुर से भी रहा है, दरअसल उन्होंने अपने शासनकाल में तीन बार बुरहानपुर पर विजय प्राप्त की थी, इसे फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है.

खामनी गांव में जश्न का माहौल (Etv Bharat)

बुरहानपुर के बाद खामनी गांव के चर्चे

फिल्म में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का नाम आने से लोग इस ऐतिहासिक शहर के बारे में जानने को आतुर हैं. वहीं अब, खामनी गांव का नाम भी चर्चा में है. खामनी गांव के संकेत के किरदार की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके पैतृक गांव पहुंचे. यहां उनके ताऊजी दिगंबर कापसे, चाचा अरुण कापसे और अन्य परिजनों को सभी ने बधाई दी. ग्रामीणों का कहना है कि इस उपलब्धि से गांव का मान सम्मान बढ़ा है, बचपन से ही संकेत को एक्टिंग का शौक रखत था. उसने इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्म जगत में काफी संघर्ष किया है. भले ही छावा फिल्म में सैनिक का छोटा किरदार निभाया हो, लेकिन ये अपने आप में बड़ी बात है.

संकेत के परिजन (Etv Bharat)

वहीं एक्टर संकेत ने फोन पर हुई चर्चा में कहा, '' इस शूटिंग के लिए मुंबई के मड आयलैंड, गोरेगांव, सातारा: वाई, धोम डैम, पंचगनी, महाबलेश्वर, पुणे सहित भोर राजवाड़ा में जाकर काम किया. ये जीवन की बड़ी उपलब्धि है कि इस फिल्म में किरदार निभाने का मौका मिला, यह एक शुरुआत है, आगे इससे बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे.''

संकेत के परिजन (Etv Bharat)

यह भी देखें -

Last Updated : Feb 22, 2025, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details