बुरहानपुर: जिले के नेपानगर में जन्मी इशिता सोहनी का शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है. दरअसल, देशभर के 5 विद्यार्थियों में मध्य प्रदेश से इकलौती इशिता शामिल हैं. नेपानगर से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद इशिता ने आईआईटी इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. इसके बाद यूके से मास्टर डिग्री के लिए शेवनिंग एआई अडानी की स्कॉलरशिप मिली है. इस उपलब्धि से इशिता के परिजन काफी खुश हैं, उन्होंने इशिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
मध्य प्रदेश से इशिता का हुआ चयन
बता दें, कि इशिता अब यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से एक साल का कंप्यूटर साइंस और एआई में मास्टर्स डिग्री का कोर्स करेंगी. इस दौरान इशिता को हर महीने 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इस उपलब्धि पर उद्योगपति गौतम अडानी ने ट्वीट भी किया है. इशिता सोहनीने बताया कि "12 अगस्त को अहमदाबाद में गौतम अडानी और ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून की मौजदगी में स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट मिला है. इस स्कॉलरशिप के लिए पूरे देशभर में मात्र 5 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश से इशिता चयनित हुई है.
यहां पढ़ें... |