मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर की इशिता सोहनी का कमाल, अडानी स्कॉलरशिप में हुआ चयन, गौतम अडानी ने किया ट्वीट - Burhanpur Ishita Adani Scholarship - BURHANPUR ISHITA ADANI SCHOLARSHIP

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की इशिता सोहनी का शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. इस स्कॉरशिप में देशभर से सिर्फ 5 लोग चयनित हुए हैं. जिसमें मध्य प्रदेश से इकलौती इशिता सोहनी हैं. इस बात की जानकारी खुद उद्योगपति गौतम अडानी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दी है.

BURHANPUR ISHITA ADANI SCHOLARSHIP
नेपानगर की इशिता सोहनी का अडानी स्कॉलरशिप में हुआ चयन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:23 AM IST

बुरहानपुर: जिले के नेपानगर में जन्मी इशिता सोहनी का शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है. दरअसल, देशभर के 5 विद्यार्थियों में मध्य प्रदेश से इकलौती इशिता शामिल हैं. नेपानगर से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद इशिता ने आईआईटी इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. इसके बाद यूके से मास्टर डिग्री के लिए शेवनिंग एआई अडानी की स्कॉलरशिप मिली है. इस उपलब्धि से इशिता के परिजन काफी खुश हैं, उन्होंने इशिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

मध्य प्रदेश से इशिता का हुआ चयन

बता दें, कि इशिता अब यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से एक साल का कंप्यूटर साइंस और एआई में मास्टर्स डिग्री का कोर्स करेंगी. इस दौरान इशिता को हर महीने 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इस उपलब्धि पर उद्योगपति गौतम अडानी ने ट्वीट भी किया है. इशिता सोहनीने बताया कि "12 अगस्त को अहमदाबाद में गौतम अडानी और ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून की मौजदगी में स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट मिला है. इस स्कॉलरशिप के लिए पूरे देशभर में मात्र 5 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश से इशिता चयनित हुई है.

यहां पढ़ें...

उज्जैन की आशिता ऑस्ट्रेलिया में करेगी डाटा साइंस की पढ़ाई, सरकार की छात्रवृत्ति योजना में चयन

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में 75 हजार से लेकर सवा लाख रुपये मिलेंगे, जानिए-कैसे करें आवेदन

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इशिता ने प्रारंभिक शिक्षा नेपानगर केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है. इसके बाद इशिता ने आईआईटी इंदौर से ग्रेजुएशन से पूरा किया. अब आगे की पढ़ाई यूके से करेगी, इस सिलेक्शन से इशिता खुशी से गदगद है. वह अपनी इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और परिजनों के सहयोग को मानती है. इसकी जानकारी उद्योगपति गौतम अडानी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details