बुरहानपुर।बुरहानपुर में भी 10 दिवसीय गणेशोत्सव की रौनक चरम पर है. शहर के सिंधीपुरा दुर्गा मैदान स्थित गणेश पंडाल में पुणे के विश्व प्रसिद्ध दगडूसेठ हलवाई के रूप में गणेश जी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दगड़ू सेठ हलवाई के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों भक्तों का तांता लगता है. यहां हो रहे भजनों पर भक्त झूमकर नाच रहे हैं. दर्शकों का कहना है उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह पुणे के दगडू सेठ गणेश जी के साक्षात दर्शन कर रहे हैं.
झांकियों को आकर्षक रूप देने की कोशिश
पंडाल संचालकों का कहना है आधुनिकता के दौर में बुरहानपुर के गणेश पंडालों में पुरानी झांकियां कम हो चुकी हैं, जिसको लेकर हमने आकर्षक मूर्तियां और प्रेरणादायक झांकियों का दौर वापस लाने के लिए यह पहल की है. इससे निश्चित रूप से आने वाले सालों में गणेश पंडालों में शत-प्रतिशत झांकियां नजर आएंगी. बता दें कि भक्तों ने गणेश पंडाल को बेहद खूबसूरत व आकर्षक तरीके से सजाया है. पंडाल में आने वाले भक्तों पर ड्रिप पाइप से परफ्यूम छिड़का जा रहा है.
ALSO READ : |