उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बंटी-बबली' का कारनामा; ज्वेलर्स की दुकान से मुंह में बालियां रखकर हुए फरार, कैमरे में कैद हुई घटना - KANPUR NEWS

सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेते हुए दोनों की तलाश कर रही है पुलिस

ETV Bharat
ज्वेलर्स की दुकान से चोरी (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 11:05 PM IST

कानपुर:जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक और युवती ने महज कुछ देर के अंदर 1 लाख के जेवर चुरा लिए. दोनों ने पहले दुकान के अंदर बैठी एक महिला से कुछ मिनट तक सोने के आभूषण देखें. इसके बाद मौका देखते ही 10 से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रख ली और वहां से चले गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सत्यम की श्री साईं ज्वेलर्स के नाम से शास्त्री नगर में दुकान है. सत्यम ने बताया कि शनिवार की दोपहर जब उनकी मां दुकान पर बैठी थी वह किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान दुकान में एक युवक और युवती आए उन्होंने पहले मां से चैन और अंगूठी दिखाने को कहा. इसके बाद युवती ने उनसे बाली दिखाने को कहा. इसके बाद मां ने उन्हें बालियां दिखाई. मौका देखते ही 10 से ज्यादा बालियां युवक ने अपने मुंह में रख ली और फिर दोनो वहां से फरार हो गए.

ज्वेलर्स की दुकान से बंटी-बबली बालियां लेकर फरार (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें -मिर्जापुर में श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी मूर्तियां बरामद, 30 करोड़ की मूर्तियों के साथ चार गिरफ्तार - MIRZAPUR NEWS

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक और युवती बालियां देखते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में युवती खुद को ढके हुए है. वहीं युवक का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. ज्वेलर्स कारोबारी सत्यम का कहना है की बाली के बॉक्स से करीब 10 से ज्यादा बालियां गायब है.

इस पूरे मामले में काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदोरिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक और युवती ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें -चंदौली में पुलिस चौकी के पास ज्वैलरी की दुकान में सेंध, चोरों ने पार किया लाखों का माल - THEFT NEAR POLICE STATION

ABOUT THE AUTHOR

...view details