उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में मिट्टी ठेकेदारों से दबंगो ने मांगी रंगदारी, जान से मारने की भी मिली धमकी - extortion from soil contractors

मेरठ में मिट्टी भराव ठेकेदारों पर दबंगो ने जानलेवा हमला किया. ठेकेदारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
मिट्टी ठेकेदारों से दबंगो ने मांगी रंगदारी (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 5:48 PM IST

मेरठ: जिले में मिट्टी भराव ठेकेदारों पर रविवार की देर रात जानलेवा हमला हुआ है. हमले में दबंगो ने ठेकेदार समेत उसके साथियों संग जमकर मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायलों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पास के चौकी में पहुंचकर पुलिस की शरण ली. पुलिस ने घायलों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है, जहा रिंकू पुत्र मंगलसेन निवासी मलियाना टीपी नगर ने एक मिट्टी भराव का ठेका ग्राम लखवाया कंकरखेड़ा में लिया हुआ है. आरोप है, कि जबार अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांग रहा था. जब रिंकू और उसके साथियों ने उसे रंगदारी देने से मना किया, तो जब्बार और उसके साथियों ने रिंकू ओर उसके ठेकेदार साथियों को जान से मारने की धमकी दी.

मिट्टी भराव ठेकेदारों पर हमले का सीसीटीवी फुटेज, ठेकेदार ने दी जानकारी (video credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-सहारनपुर के खनन जोन में पहुंची ईडी की टीम; 20 घंटे तक जांच-पड़ताल, ठेकेदार से भी पूछताछ, कारोबारियों में हड़कंप - ED raid in Saharanpurमिट्टी

अपने साथियों के साथ रिंकू को घर जाते हुए उनकी गाड़ी रास्ते मे रोक कर उनसे मारपीट की. मारपीट के दौरान दबंगो ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. किसी तरह रिंकू ने दौड़ कर अपनी जान बचाई और पुलिस को मारपीट की जानकारी दी.


पुलिस को रिंकू ने बताया कि जब्बार, आसिफ,कुलदीप ओर अन्य दो साथियों ने उन पर जानलेवा हमला किया. जब वो लोग जान बचाने के लिये वहां से भागने लगे तो उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी गई है. फुटेज में मारपीट करते हुए लोग साफ देखे जा सकते है.थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है, कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित पक्ष का आरोप है, कि रंगदारी मांगने को लेकर दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-बिल और पैसों के लेनदेन विवाद में दबंग ठेकेदार ने जेई को मारी गोली, हालत गंभीर - contractor shot JE of Jal Nigam

ABOUT THE AUTHOR

...view details