नई दिल्ली/गाजियाबादःसाहिबाबाद थाना क्षेत्र के नीलमणि कॉलोनी में एक होटल में खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने मामले की एफआईआर साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है.
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्थला में एक होटल में स्थानीय निवासी मनीष सोनी और सन्नी का तीन अज्ञात लोगों के साथ खाना खाते समय विवाद हो गया. गाली गलौज मारपीट हो गई. मनीष ने अपने मामा विनोद कुमार निवासी नीलमणि कॉलोनी और अनिल निवासी आश्रम रोड थाना नन्दग्राम गाजियाबाद को फोन करके बुला लिया.
विनोद ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. जिसमें फैजान पुत्र राशिद निवासी संजय कालोनी अर्थला के कंधे को गोली छूटी हुई निकल गई. फैजान गम्भीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिकायत मिलने पर साहिबाबाद थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया. 24 फरवरी दिन शनिवार को साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विनोद कुमार और अनिल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है.