बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर जनपद के आहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया. इनामी बदमाश राजेश पर हत्या, डकैता और लूट के 50 मुकदमे दर्ज थे. मुठभेड़ में थाना प्रभारी और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बदमाश राजेश आहार थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था. वह लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्राइम कर रहा था. उस पर हत्या, लूट और डकैती के 50 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रही थी.
शनिवार की रात उसके आहार में होने की सूचना मिलने पर स्वाट, SOG और आहार पुलिस की टीम ने उसकी घेराबंदी की. पुलिसकर्मियों को देखते ही उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करते हुए भागने की कोशिश की. फायरिंग पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश राजेश को गोली लग गई. फायरिंग में इंस्पेक्टर वाईडी शर्मा और एक सिपाही को भी गोली लगी.