भोपाल: राजधानी में शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक के चलते एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक के बेटे ने उनका अंग दान करने का फैसला किया. मृतक की किडनी, लिवर और आंखों को इंदौर, भोपाल एम्स और भोपाल के एक निजी हॉस्पिटल में जरूरतमंद को ट्रांसप्लांट किया गया. ऑर्गन को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए दो कॉरिडोर बनाया गया था. जिस वजह से राजधानी की सड़कें कुछ समय के लिए थम गई थीं. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने शव की अंतिम विदाई पूरे धूमधाम से की. इस दौरान भोपाल पुलिस ने सम्मान में बैंड भी बजाया.
ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई मौत
भोपाल के एक निजी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बुधनी निवासी गिरीश यादव को एक सप्ताह पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद परिजनों ने उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. गुरुवार को चिकित्सकों ने मरीज को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. गिरीश के बड़े बेटे विनय यादव ने डॉक्टर की सलाह पर अपने पिता के अंगों को दान करने का निर्णय लिया.
विनय यादव ने बताया कि, "उनके पिता गिरीश यादव बुधनी में एडवोकेट थे और अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व समाज सेवा में खर्च किया. वह बुधनी में कांग्रेस के सक्रिय सदस्य भी रहे थे. वे हमेशा कहते थे कि जिंदगी वही है जो मृत्यु के बाद भी किसी के काम आए. उन्हीं से प्रेरणा लेकर हमने दूसरी जिंदगियों को बचाने के लिए अंगदान का फैसला किया."
लिवर को 45 मिनट में पहुंचाया इंदौर
डोनेट बॉडी पार्ट का ट्रांसप्लांट करने हेतु दूसरे अस्पताल में पहुंचाने के लिए 2 ग्रीन कॉरिडोर बनाये गए. इन कॉरिडोर से किडनी और लिवर को दूसरे अस्पताल में भेजा गया. एक किडनी को भोपाल एम्स भेजा गया और लिवर को इंदौर भेजा गया. वहीं, दूसरी किडनी को जिस निजी अस्पताल में उनकी मौत हुई थी वहीं पर भर्ती पेशेंट को ट्रांसप्लांट कर दी गई. इसके अलावा दोनों आंखों को गांधी मेडिकल कॉलेज को दान दिया गया. ग्रीन कॉरिडोर से लिवर को महज 45 मिनट में इंदौर पहुंचा दिया गया था.